वाल्मीकि समाज ने निकाली भव्य निशान यात्रा, बाबा रामदेव पीर की दशमी का उत्सव मनाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वाल्मीकि समाज ने निकाली भव्य निशान यात्रा, बाबा रामदेव पीर की दशमी का उत्सव मनाया

 


गुवाहाटी। बाबा रामदेव पीर की दशमी के उपलक्ष्य में चाबीपुल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में वाल्मीकि सेवा समिति और अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत कामरूप जिला समिति के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ वाल्मीकि महिला समिति की सदस्योंओ द्वारा बाबा रामदेव पीर की निशान यात्रा से हुआ। 


निशान यात्रा को नगर निगम पार्षद शंकर चक्रवर्ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा चाबीपुल से होते हुए छत्रीबाड़ी,के सी चौधरी रोड, एटी रोड और फैंसी बाजार से गुजरकर टी. आर. फुकन रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में संपन्न हुई, जहां भक्तों ने भजनों पर नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद लिया।


महोत्सव के प्रथम दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संतोष शर्मा, उम्मेद शर्मा, सुनील शाह ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन को सफल बनाने में समिति के महासचिव कैलाश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार हरिजन, शंभू वाल्मीकि और महिला समिति की विमला देवी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार भंगी ने बताया कि शुक्रवार को रामदेव दशमी उत्सव के अंतर्गत बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित कर धोक देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दानदाताओं में सुशील सुरेखा, मुकेश मोर, नवल किशोर मोर, रमेश पारीक का उल्लेखनीय योगदान रहा।जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें