सम्मेलन कामरूप शाखा का एक खोज प्रतिभा की का सेमीफाइनल राउंड संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन कामरूप शाखा का एक खोज प्रतिभा की का सेमीफाइनल राउंड संपन्न


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का स्थाई कार्यक्रम एक खोज प्रतिभा की सीजन 3 के लिए छत्रीबाडी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के आठो मंडल से कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें तिनसुकिया, बरपेटा, बोंगाईगांव, तेजपुर, नौगांव, डिब्रूगढ़, नलबाड़ी, गुवाहाटी आदि शाखोंओ के प्रतिभागी शामिल थे। सेमीफाइनल राउंड में गायन के क्षेत्र में जूनियर और सीनियर दो ग्रुप तथा नृत्य के क्षेत्र में भी जूनियर और सीनियर दो ग्रुपों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें गायन प्रतिभागियों के लिए निर्णायक मंडली में स्पंदन चक्रवर्ती और प्रियंका चौधरी तथा नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आकाश ज्योति शर्मा और डॉक्टर मनीषा देवी गोस्वामी उपस्थित थी। निर्णायक मंडली ने प्रत्येक ग्रुप से छः-छः प्रतिभागियो को फाइनल के लिए चयनित किया। इसके अलावा नृत्य सत्र के निर्णायक मंडली ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दोनो ग्रुप से चार प्रतिभागी को सांत्वना रूप से फाइनल में भेजने का निर्णय सुनाया। जिसे उपस्थित सभी श्रोताओं में करतल ध्वनि से स्वीकार किया। सेमीफाइनल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम मे गायन सत्र का संचालन मनोज चांडक नायाब तथा नृत्य सत्र का संचालन कार्यक्रम संयोजक राजेश जम्मड ने किया। इससे पहले कामरूप शाखा के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत्त मिश्र, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिकरिया, प्रांतीय संस्कृतिक संयोजक प्रमोद अग्रवाल, कार्यक्रम के मंडलीय संयोजक कुसुम मोर, कैलाश अग्रवाल और विकास अग्रवाल (छापरमुख), गुवाहाटी शाखा के कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया महिला शाखा से रश्मि जैन के अलावा कामरूप शाखा उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, सचिव संजय खेतान, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी, रतन अग्रवाल श्रीकांत बांका, संजय अग्रवाल विजय भीमसरिया, अनुज चौधरी, संतोष जैन, उमेश महेश्वरी, सरिता लोहिया, पिंकी गिरिया, बबीता खेतान, सरोज अग्रवाल, कंचन शर्मा, सरला जैन के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें