अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी द्वारा अचार्य तुलसी डायग्नोसिस सेंटर में एक नई मशीन VIDAS CUBE का उद्घाटन आज ATMRF के अध्यक्ष विजय राज डोसी और पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह डागा के द्वारा किया गया।
विदित रहे एटीडीसी की स्थापना लगभग 2 वर्ष पहले मनीष सिंघी की अध्यक्षता में तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी ट्रस्ट द्वारा की गई जो संपूर्ण समाज को डायग्नोसिस सेंटर और डेंटल चिकित्सा से लाभान्वित कर रहा है।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सतीश भदानी मंत्री पंकज सेठिया संयोजक महक दूगड़ वह तेरापंथ युवक परिषद के सभी साथियों के सक्रिय सहयोग से आचार्य तुलसी डायग्नोसिस सेंटर प्रगति के पद पर अग्रसर है।
आज के कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्री ममता दूगड़ अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बजरंग बेद और ATMRF के मंत्री व टीपीए के सक्रिय सदस्य अजय भंसाली व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मै जैन संस्कार विधि के द्वारा यह से आनंद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस वक्तव्य की पूरी जानकारी नवीन भंसाली द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें