वरिष्ठ युगल दंपति का सम्मान: दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा की प्रेरक पहल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वरिष्ठ युगल दंपति का सम्मान: दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा की प्रेरक पहल


गुवाहाटी में सम्मान समारोह

गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित छाबड़ा भवन में श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा (लोअर असम प्रांतीय समिति) ने समाज के वरिष्ठ युगल दंपति महावीर प्रसाद और शांति देवी छाबड़ा का भव्य अभिनंदन किया। समारोह में तिलक, साफा, शाॅल, मुकुट, मोती माला और अभिनंदन पत्र से सम्मानित कर महासभा ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपनी आदर भावना प्रकट की।


कार्यक्रम का शुभारंभ और संचालन

समारोह की शुरुआत कुसुम छाबड़ा द्वारा मंगलाचरण से हुई। कार्यक्रम का संचालन महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन गंगवाल ने किया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा, "समाज के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान की परंपरा का पालन करते हुए, महासभा द्वारा प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का उनके आवास पर जाकर सम्मान किया जाता है।"


वरिष्ठ दंपति की उपलब्धियां

महासभा के अध्यक्ष कपूर चंद पाटनी ने महावीर प्रसाद छाबड़ा के योगदानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छाबड़ा जी न केवल गुवाहाटी दिगंबर जैन पंचायत के चेयरमैन हैं, बल्कि भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्म संरक्षणी महासभा (लोअर असम) के ट्रस्टी भी हैं।


उल्लेखनीय उपस्थिति

समारोह में जैन समाज के कई वरिष्ठ सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें स्वागताध्यक्ष अशोक छाबड़ा, महासभा के उपाध्यक्ष रामचंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष महिपाल पाटनी, असम प्रभारी मनोज काला, महामंत्री सुभाष बड़जात्या, शैलेश गंगवाल, विनय छाबड़ा, ललित गंगवाल, कुसुम छाबड़ा के अलावा दिगंबर जैन पंचायत के कार्याध्यक्ष माणकचंद झांझरी, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद गोधा, महावीर भवन ट्रस्ट बोर्ड के महामंत्री विजय गंगवाल, पार्श्वनाथ औषधालय के महामंत्री विजय पांड्या, सीए राजेश काला तथा गुलाबचंद मन्ना लाल छाबड़ा परिवार की ओर से ललित बबीता छाबड़ा व मनीष रश्मि छाबड़ा एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।


समाज सेवा की परंपरा का निर्वहन

यह आयोजन जैन समाज की उस प्रेरणादायक परंपरा को पुनर्जीवित करता है, जिसमें वरिष्ठों का सम्मान और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देना एक महत्वपूर्ण कर्तव्य माना गया है। समारोह में महासभा के सदस्यों ने इस भावना को मजबूती से प्रकट किया और भविष्य में भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें