गुवाहाटी। असम विधानसभा में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने हाल ही में चुने गए पांच विधायकों को शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहे।
नए विधायकों में बीजेपी के तीन और सहयोगी दल असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के एक-एक विधायक शामिल हैं। शपथ लेने वाले विधायकों में दिप्लु रंजन शर्मा (समागुड़ी), दिप्तिमयी चौधरी (बोंगाईगांव), निहार रंजन दास (धोलई), निर्मल कुमार ब्रह्मा (सिदली) और दिगंत घटोवर (बेहाली) शामिल हैं।
उपचुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों का जलवा
हाल ही में हुए उपचुनाव, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में विधायकों के सांसद बनने के कारण आवश्यक हुए, में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पांचों सीटों पर कांग्रेस खाली हाथ रही।
बीजेपी के दिगंत घटोवर ने बेहाली में बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने 50,947 वोट प्राप्त कर कांग्रेस के जयंत बोरा को 9,051 वोटों के अंतर से हराया। सिदली में NDA सहयोगी UPPL के निर्मल कुमार ब्रह्मा ने 37,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से BPF के शुद्ध कुमार बसुमतारी को हराया।
बोंगाईगांव में AGP की दिप्तिमयी चौधरी ने कांग्रेस के ब्रजेनजीत सिंघा को हराते हुए 74,734 वोट हासिल किए। समागुरी में बीजेपी के दिप्लु रंजन शर्मा ने कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन को 22,000 वोटों से हराया।
धोलई में बीजेपी के निहार रंजन दास ने कांग्रेस के ध्रुवज्योति पुरकायस्थ को 9,000 वोटों से पराजित किया।
कांग्रेस और AAP का प्रदर्शन फीका
इन चुनावों में कांग्रेस के लिए निराशाजनक परिणाम के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। AAP के उम्मीदवार अनंता गोगोई को मात्र 1,217 वोट मिले।
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की इस जीत से असम में उनकी राजनीतिक पकड़ और मजबूत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें