बरपेटा रोड: प्रोफेसर रामअवतार माहेश्वरी पथ पट्टिका का उद्घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बरपेटा रोड: प्रोफेसर रामअवतार माहेश्वरी पथ पट्टिका का उद्घाटन

 


बरपेटा रोड के प्रख्यात शिक्षाविद्,समाजसेवी रह चुके स्वर्गीय राम अवतार माहेश्वरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बरपेटा रोड के वार्ड क्रमांक पांच के महत्वपूर्ण मार्ग का नामकरण प्रोफेसर राम अवतार माहेश्वरी के नाम से नामकरण समारोह के साथ संपादित किया गया। नामकरण उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बरपेटा रोड पौरसभा के सभापति राजेश सरकार एंव विशिष्ट अतिथि के तौर पर बी एच कोलेज के प्राधानाचार्य डॉ भूषण चन्द्र पाठक की उपस्थिति दर्ज की गयी। उद्घाटन समारोह का सभापतित्व बरपेटा रोड साहित्य सभा के सभापति हितेश दास ने किया। समारोह की उद्देश्य व्याख्या समाज कर्मी भैरू कुमार शर्मा द्वारा दी गयी।साथ ही उद्घाटन समारोह में बरपेटा रोड के विभिन्न वार्डों के वार्ड कमिश्नर, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण एंव भारी संख्या में समाजबंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। प्रोफेसर राम अवतार माहेश्वरी पथ नामकरण उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एंव सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि एंव उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा द्विप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात पौरसभा सभापति राजेश सरकार एंव विशिष्ट अतिथि भुषण चंद्र पाठक द्वारा पथ पट्टिका का उद्घाटन किया गया।पौरसभा सभापति राजेश सरकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस प्रकल्प को बरपेटा रोड के लिए एक सम्माननीय प्रकल्प बताया वहीं विशिष्ठ अतिथि डॉ भूषण चंद्र पाठक ने स्व राम अवतार माहेश्वरी को आदर्श व्यक्तित्व कि संग्या देते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अनुशंसा की।मंचासिन अन्य पदाधिकारीयों ने पुण्यात्मा की याद में संबोधन प्रस्तुत किये।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रेसक्लब के कार्यकारी सभापति आलकेश बायन द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अंत में हरिकिशन माहेश्वरी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें