गुवाहाटी। बीएसएनएल असम सर्किल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल बोर्ड ने 11नवंबर से 13 नवंबर 2024 तक इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम, सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भोगेश्वरी फुकनानी इंडोर स्टेडियम, दिसपुर में 20वें अखिल भारतीय बीएसएनएल एथलेटिक्स और डब्ल्यूएल, पीएल, बीपी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे भारत संचार निगम लिमिटेड के 26 सर्किल के प्रतिभागियो ने भाग लिया। जिसके उद्घाटन समारोह मे वरिष्ठ एथलीट तौबून नेशा ने मुख्य अतिथि के रूप में खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं का मशाल प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर असम पुलिस के महान निरीक्षक (प्रशासन) पार्थ सारथी महंत, अंतर्राष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी कुशल लाहोन, अंतर्राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी निशा दास, भारतीय खेल प्राधिकरण के सचिव गीतार्थ गोस्वामी उद्घाटन समारोह मे विशिष्ठ अतिथी के रुप मे उपस्थित थे। इस अवसर पर समारोह में बीएसएनल असम सर्कल की मुख्य महाप्रबंधक रूप पाॅल चौधरी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी खेलकूद प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका स्वागत किया। तीन दिवसीय इस खेल प्रतिस्पर्धा के समापन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक भब ज्योति गोस्वामी, कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुंया ने पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।समापन समारोह के अवसर पर बीएसएनल असम सर्कल की मुख्य महाप्रबंधक रूप पाॅल चौधरी भी उपस्थित थी। असम सर्कल खेल व संस्कृतिक बोर्ड की आयोजन समिति के अध्यक्ष जेबी सिंह एवं सचिव सुमन पॉल ने सभी अतिथियों, खेल प्रतिभागियों एवं दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
!->
बीएसएनल असम सर्कल ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें