पूजा माहेश्वरी
नगांव। कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का सफल समापन शुक्रवार को यहाँ धिंग रोड स्थित सेढ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन मे हुआ। उक्त आयोजन श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे हुआ। धिंग रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया। कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव मे प्रातः मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद आरती संपन्न हुई। तत्पश्चात भक्तो ने राम दूत श्री हनुमान जी के दर्शन किये। दर्शन की क्रम आधी रात तक यूं हीं चलता रहा। इस बीच कई भक्तो ने सवामणी का भोग भी भगवान को अर्पित किए। मंदिर का फुलो से भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर बिल्डिंग विद्युत लाइटो से जगमगा रहा था। मंदिर के सम्मुख सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन मे बाबा श्री बजरंगबली का दरबार बैठाया गया। सांय 6.15 बजे से पूजा अर्चना के बाद दरबार मे ज्योति प्रज्ज्वलित की गई । बाबा की दिव्य ज्योति मे भक्तो ने श्रद्धा-भाव हाजिरी लगाई । इस बीच भजनो का विशेष कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसमे स्थानीय प्रसिद्ध गायक संदीप पारीक ने और बाद मे फरीदाबाद से आमंत्रित कलाकार अंकित शर्मा ने भजनो कार्यक्रम जारी रखा। आधी रात तक चले उक्त भजन कार्यक्रम मे दोनो गायक कलाकारो ने अपनी गायिकी से ऐसी समां बांधी की भक्तगण आधी रात तक जमे रहे और भजनो का आनंद लिया। दोनो कलाकारो का आयोजन समिति द्वारा फुलाम गोमछा से अभिनंदन किया गया। आधी रात के बाद मंदिर मे आरती के पश्चात कार्यक्रम को विराम दिया गया। प्रसाद हेतू भण्डारा की व्यवस्था भी की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें