डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन ने आज 16 नवंबर को डीआरडीआई जागृति सभागृह में डिब्रूगढ़ जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, ग्रेटर डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब और डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब के सहयोग से "राष्ट्रीय प्रेस दिवस" का आयोजन किया। जिला विकास आयुक्त अनुप कुमार ब्रह्मा,पत्रकार पेंशनर शरत चंद्र नियोग,वरिष्ठ पत्रकार शोवित कुमार छेत्री, सौरव दुवाराह, ललित शर्मा,रतन हजारिका, असम आदित्य अखबार के संपादक और ग्रेटर डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष मंजीत बोरा, सचिव रतुल बुरागोहेन, पत्रकार देवोजीत दत्ता,ज्योतिष पतिर, मनोज पांडे,जीतेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति खखोलिया, संदीप अग्रवाल, संजीब बिस्वास, संतोष साहू, बच्चू देबनाथ, सैलेश जैन और कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में केंद्रीय संचार ब्यूरो (समाचार) के पूर्व सहायक निदेशक देवजीत कटकी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें