गुवाहाटी। नवगठित विप्र युवा असम टीम का शपथ ग्रहण समारोह छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश झाझरिया ने भगवान परशुराम के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह में 100 से अधिक सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। नवगठित टीम का नेतृत्व अध्यक्ष अंकित पारीक और सचिव सीए विकास पारीक के हाथों में सौंपा गया। कार्यकारिणी में सीए गौरव मिश्रा, नारायण पारीक, अमित खंडेलवाल, मुकेश शर्मा, विपिन पारीक,अजय शर्मा, धीरज शर्मा, राहुल जोशी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में विप्र फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू लता शर्मा, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा (सोती),दिनेश पारीक, जयप्रकाश शर्मा, आर.एस. जोशी, शंकर बील, राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही। इससे पहले नई टीम को प्रोत्साहित करने के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सीए अशोक दाधीच और टीम के सीए अनूप शर्मा, निवर्तमान सचिव रवि सोती, संदीप शर्मा, दीपक शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।नवगठित टीम मे अध्यक्ष के पद के लिए अंकित पारीक, सचिव पद के लिए सीए विकास परीक, और कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए गौरव मिश्रा के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य अतिथि दिनेश झाझरिया ने पद की शपथ दिलाई।टीम के सदस्यों ने समाज की सेवा के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें