गो वंश रक्षण व संवर्धन परिषद ने किया गोपूजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गो वंश रक्षण व संवर्धन परिषद ने किया गोपूजन


गुवाहाटी। विश्व हिंदू परिषद की भारतीय गो वंश रक्षण व संवर्धन परिषद (पूर्वोत्तर) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गौ सेवा गतिविधि के अंतर्गत गोपाष्टमी,गोपुजन,गोग्रास श्री राधाकृष्ण गौ एंव कृषि अनुसंधान केन्द्र चांगसारी के प्रांगण में किया। सुबह 10 बजे से 1बजे तक गोपुजन, गौग्रास एंव गोप्रेमी मिलन समारोह हुआ।गौपूजन पंडित राधेश्याम तिवारी द्वारा कराया गया।इसमे गौसेवा एंव भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर के सदस्य एंव ट्रस्टी तथा गो प्रेमियो का सम्मिलित स्वरूप नजर आया।इसमें गोपाष्टमी तथा गौमाता पर विचार प्रकट किया गया।महानगर के संघ चालक रूकमा भुँईया ने गौसेवा द्वारा हिन्दू एकता तथा समृद्धि पर अपने विचार रखे। मनोज कुमार केडिया ने गोपाष्टमी उत्सव कब से एंव क्यो मनाया जाता है व गौमाता से क्या लाभ तथा देश को सुखी और समृद्ध कैसे किया जा सकता है उसपर अपने विचार रखें ।समारोह की व्यवस्था प्रभुदयाल सिवोटिया द्वारा की गई। इसमें सहयोगी शिवशंकर अग्रवाल, रुकमा भूईयां,नटवर अग्रवाल तथा मनोज कुमार केडिया रहे। भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के ट्रस्टीगण अजीत जाना, बिनोद क्याल, राजेन्द्र गुप्ता, आर.एन.नोभाल, पंकज देवडाआदि एवं गोसेवा से रुकमा भू॔ईया, पवन स्वामी, विजय बजाज, के.एन.सिंह, समीर मजुमदार, बिनोद साह,महेन्द्र सेठिया, रमेश मल्होत्रा, महेन्द्र सिंह आदि एंंव मातृशक्ति समेत लगभग 60 व्यक्तियो ने अपनी उपस्थित दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें