गुवाहाटी में हुआ बिज़नेस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
गुवाहाटी। महिलाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारन्मुखी बनाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी समृद्धि शाखा ने एक विशेष बिज़नेस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष अंजू शर्मा ने की।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, समृद्धि शाखा के सलाहकार गौतम गोयंका, और प्रांतीय व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दिल्ली के प्रवीण बैद ने दिए व्यापार के महत्वपूर्ण टिप्स
मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आए प्रवीण बैद ने महिलाओं को व्यापार की बारीकियां समझाईं और कई उपयोगी टिप्स साझा किए। उनका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना और उन्हें बिज़नेस में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की सफल संचालन
इस कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजिका सारिका भंडारी ने किया। बिज़नेस ट्रेनिंग सेशन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे प्रेरणादायक बताया।
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा का यह प्रयास महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें