हरि सत्संग समिति के राष्ट्र भक्ति उत्सव में बाबा मोर्य ने देशभक्ति की गंगा बहाई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

हरि सत्संग समिति के राष्ट्र भक्ति उत्सव में बाबा मोर्य ने देशभक्ति की गंगा बहाई


गुवाहाटी। श्री हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर के सौजन्य से माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में राष्ट्रभक्ति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी एवं फिल्मकार शंकर लाल गोयंका, विशिष्ठ उद्योगपति कैलाश लोहिया,हरि सत्संग समिति के मार्गदर्शक अरुण बजाज, हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर के अध्यक्ष अजीत जाना, दिल्ली के उद्योगपति संजय जैन, सुभाष सिकरिया, डा.एस एस हरलालका, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य उल्लास कुलकर्णी, विश्व हिंदू परिषद पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, तिनसुकिया के समाजसेवी के पी राशिवासिया, कार्यक्रम संयोजक विवेक जालान ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। अध्यक्ष अजीत जाना ने स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रभक्ति उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मार्गदर्शक अरुण बजाज ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रभक्ति उत्सव का आयोजन असम के 11 स्थान में से सात स्थान तिनसुकिया, शिवसागर, बोकाखात, आमगुडी, सिलापथार, बोरशीला, डिब्रूगढ़ में सफलतापूर्वक हो चुके हैं। आठवां कार्यक्रम गुवाहाटी में आज होने जा रहा है तथा बाकी तीन कार्यक्रम बाक्सा जिला, उदालगुडी और रंगापाड़ा टी ईस्टेट में आयोजित किया जाएगा।जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार, चित्रकार, गायक, गीतकार बाबा सत्यनारायण मोर्य ने देश भक्ति गीतों के साथ साथ भगवान श्री राम, श्रीमंत शंकर देव, लाचित बरफूकन आदि के चित्रों को अंकित कर दर्शकों को चकित कर दिया। उन्होंने संगीत और गायन के माध्यम से देशभक्ति की लहर बहाकर भारत माता की आरती में सभी दर्शको को राष्ट्रभक्ति में भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंत में हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर की कथाकार बहनों ने देशभक्ति गीतों की धारावाहिक श्रृंखला का नृत्य के द्वारा प्रस्तुत कर दर्शकों को अपनी राष्ट्रभक्ति व गायन, नृत्य की कला का परिचय दिया। कार्यक्रम में आदमगिरि स्थित सेवा भारती स्कूल के छात्र, वेद विद्यालय के छात्र, हरिजन कॉलोनी के निवासी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आईटीए सेंटर के खचाखच भरे हाॅल में बाबा मोर्या की हर पंक्ति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती थी। बाबा मोर्या ने हिंदुओं को संगठित होकर धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक व संचालक विवेक जालान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें