नगांव: सेंट थाॅमस इंग्लिश स्कूल कठियातली में बाल दिवस समारोह मनाया गया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव: सेंट थाॅमस इंग्लिश स्कूल कठियातली में बाल दिवस समारोह मनाया गया

  


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। समग्र देश के साथ ही नगांव में भी पूरे उमंग उत्साह के साथ बाल दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ वृहस्पतिवार को मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू की छवि पर पुष्पांजलि व छवि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शिक्षण संस्थान के प्रधान व बच्चों ने उन्हें याद किया। इसी क्रम मे वृहस्पतिवार को जिले के कठियातली स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश स्कूल में भी बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने बेहद रोचक ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर सुष्मिता व अध्यापिका एलिस सांग्मा के प्रार्थना गीत से हुई। तत्पश्चात चाचा नेहरू के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित प्राचार्य फादर जॉनी, प्रधानाध्यापिका सिस्टर लूसी व छोटे बच्चों द्वारा किया गया। सेंट थॉमस स्कूल के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सारगर्भित विचार दिया और उन्हें नेक इंसान बनकर देश के विकास में सहायक बनने का आह्वान किया। सभी शिक्षकगणों ने सुंदर गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षकगणो की ओर से वरिष्ठ शिक्षक रवींद्र साह ने भी विचार प्रकट किए। बच्चों ने सुंदर नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी ,जिसकी उपस्थित सभी ने प्रशंसा की। बाद में एक प्रीति फुटबॉल मैच खेला गया और बच्चों में लघु आहार वितरित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षिका डॉली बरदलै व शिक्षक अविनाश भुइंया थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकगणो के साथ ही उप-प्राचार्य फादर जोश व ब्रदर जस्टिन आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें