डिब्रूगढ़ के श्री श्याम धाम में दो दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डिब्रूगढ़ के श्री श्याम धाम में दो दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन

 


डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ के शांतिपाडा रेलगेट के पास स्थित श्री श्याम धाम में दो दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन मंगलवार से किया गया, कार्यक्रमानुसार पहले दिन अर्थात 12 नवंबर को सुबह 7.31 बजे से प्रातः आरती, पूजा अर्चना, संध्या 6.31 बजे से संध्या आरती, सांय 7.01 बजे से भजन संध्या का आयोजन, जिसमें कोलकाता से आमंत्रित कलाकार देवेश पारीक अपनी सुमधुर आवाज से भजन रूपी गंगा प्रवाहित किया। तथा रात्रि 10 बजे प्रसाद आदि। वहीं आज 13 नवंबर को कार्तिक द्वादशी के दिन सुबह 7.31 बजे से प्रातः आरती, सुबह 9.01 बजे से बारस की ज्योत, सुबह 9.31 बजे से मंदिर परिक्रमा यात्रा, दिन के 11.31 बजे से महाप्रसाद, छप्पन भोग, संध्या 7.31 बजे से संध्या आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।छप्पन भोग यात्रा सायं 4.31 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर, झालुकपाडा से श्री श्याम धाम, डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें