श्री श्याम निशान यात्रा का नगांव मे भव्य योजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री श्याम निशान यात्रा का नगांव मे भव्य योजन


पूजा माहेश्वरी 

नगांंव। कलयुग अवतारी श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे श्री श्याम परिवार नगांव के तत्वावधान मे मंगलवार को विशाल श्याम निशान यात्रा निकाली गई। सुसज्जित रथ पर बाबा श्री श्याम का दरबार बैठाया गया और पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। श्री श्याम निशान की पूजा करने के बाद सभी निशान यात्रीयो ने जयोति मे अपनी अपनी आहुति प्रदान कर श्रद्धा-भाव बाबा को व्यक्त किये और अपनी मनोकामना प्रगट की। बढ़मपुर स्थित विश्वविख्यात महामृत्युंजय मंदिर से श्री श्याम निशान यात्रा आरंभ हुई और तीन पङाव मे विश्राम करते हुए संध्या आरती से पहले खुटिकटीया स्थित श्री श्याम धाम मंदिर पहुच कर सभी भक्तो ने निशान श्री श्याम बाबा को अर्पित किये। इससे पहले प्रातः 9 बजे निशान यात्रा श्री महामृत्युंजय मंदिर से जय श्री श्याम के जयकारो के साथ नगांव श्री श्याम धाम के लिए रवाना हुई। आगे आगे सुसज्जित रथ पर बाबा का दरबार, पिछे पिछे भक्तगण निशान लेकर नाचते झुमते चल रहे थे। कुल 14 किलोमीटर की यात्रा मे पहला पङाव युरियगांव पेट्रोल पंप पर था। यहाँ सभी यात्रीयो के लिए जलपान की वयवस्था की गई थी। दूसरा पङाव बजरंग आटो कार वर्ल्ड मे था। यहाँ सभी ने भोजन लिया व व्रत धारियो के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी। तीसरा पङाव हैबरगांव स्थित सेठ लालचंद तोदी विवाह भवन मे था। यहाँ से यात्रा आगे बढते हुए श्री श्याम धाम मंदिर पहुंची। इस समय श्री श्याम नाम के जयकारो से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात मंदिर मे संध्याकालिन आरती हुई। बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव पर मंगलवार को मंदिर जगमग लाइटो की रोशनी से जगमगा रहा था। बाबा का व मंदिर का फुलो से भव्य श्रृंगार आगंतुको को आकर्षित कर रहा था। आरती के बाद श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान मे भजनो का विशेष कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस भजन कार्यक्रम मे मुबंई से प्रमोद त्रिपाठी और लाङनु (राजस्थान) से कृष्णा दोलावत को आमंत्रित किया गया था। भजनो के कार्यक्रम मे भक्तगण भावविभोर होकर नाच रहे थे। रात्रि प्रसाद की व्यवस्था भी मंदिर परिसर मे श्री श्याम सेवा समिति की ओर से की गई थी। भजन कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुती देकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें