हाजो। ध्यान फाउंडेशन ने गुवाहाटी के निकट हाजो दादरा में गाय, बैल रेस्क्यू सेंटर (गौशाला) में गोपाष्टमी के दिन गौ और नंदी की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संचालक अजय पोद्दार, सुरेन्द्र लाठ और राजेश भूत तथा अमित चौधरी द्वारा गौ पूजा से आरम्भ की गई। इस अवसर पर अनेक सदस्य और अतिथि के परिवार वाले उपस्थित थे, जिन्होंने गायों और बैलों को रोटी, गुड़, घास आदि भेंट की।इस केंद्र में लगभग 900 से अधिक मवेशी हैं और पूरे भारत वर्ष में 70000 से भी ज्यादा पशु हे, जिन्हें तस्करों और अवैध कसाईयों के चंगुल से सीमा सुरक्षा बाल और स्थानीय पुलिस के द्वारा उत्तर पूर्व के विभिन्न भागों से बचाया गया है।
यहाँ सभी मवेशी अनुत्पादक और दूध न देनी वाली हैं। इन्हें यहां इन मवेशियों को यहां प्रकृति मृत्यु तक यहाँ रखा जाता है। इन बेचारे पशुओं की उचित देखभाल और सहायता फाउंडेशन द्वारा की जा रही है कई सालों से। फाउंडेशन का असम में 4 गौशालाएँ और पूरे भारत में 47 गौशालाएँ हैं।उनके पास पालन-पोषण के लिए बैलों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है।गुवाहाटी के सदस्यों और दिल्ली से ध्यान फाउंडेशन के डॉ रमेश गुप्ता के बीच एक छोटी सी बैठक हुई और इस गौशाला की देखभाल करने वाली शसुदर्शन कौशिक और गायत्री कपूर और आराधना सोमानी ने आश्रय गृह के सामने आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला और इसे और अधिक कुशल तरीके से चलाने के लिए जनता से सहयोग मांगा। वे चाहते थे कि स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, व्यवसायी, एनजीओ एक समिति बनाने के लिए आगे आएं। आज पूजा में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची में संजय खेतावत, रमेश पसारी, सुशील गोयल, कमल खेमका, बाल किशन गोयल, सुशील पंसारी, अशोक गुप्ता, सुरेश परसरामका, कपिल गोयल, दयाराम शर्मा, संजय कालिका, संजय सोंथालिया, संजय निमोडिया, राजेश अग्रवाल, रवि सुरेका, नीरज चमरिया, कंचन पोद्दार, अनीता गोयल, साधना खेमका, स्वाति चौधरी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें