गुवाहाटी। छत्रीबाड़ी एटी रोड स्थित श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम संकीर्तन व निशान यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को एकादशी के अवसर पर प्रातः श्याम मंदिर के दैनिक दर्शनार्थीयों की धार्मिक संस्था श्याम युवा मंडल ने गुवाहाटी गौशाला से आठगांव, एमएस रोड, फैंसी बाजार,एटी रोड होते हुए श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली। जिसमें श्याम बाबा के शीश को पालकी के ऊपर विराजमान करके नगर भ्रमण करवाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाकर श्याम बाबा का फूलों से श्रृंगार किया गया। शाम को भजन संध्या में गायक उज्जवल मोर, मनोज पंडित, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती निवेदिता ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। इस अवसर पर बाबा का अनमोल खजाना लुटाया गया तथा इत्र व पुष्प वर्षा भी की गई। श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्याम मंदिर में श्याम मंडल दिसपुर, गांधी बस्ती, रेहाबारी व अन्य स्थानों से भी पैदल निशान यात्रा मंदिर में पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें