होजाई में श्याम समागम का आयोजन 1 जनवरी को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में श्याम समागम का आयोजन 1 जनवरी को

 


रमेश मुन्दड़ा 

होजाई। नये वर्ष का शुभआरंभ श्री श्याम समागम व भजन के साथ 1 जनवरी 2025 (बुधबार) स्थानीय श्री जुगल किशोर केडिया भवन में सांवरिया भक्त मंडल के बैनरतले व मोर परिवार के सहयोग से होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों प्रारंभ हो चुकी है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये प्रमोद मोर ने बताया की नये साल का प्रारंभ इस वर्ष श्याम समागम व भजन के साथ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांय 5 बजे से शिवसागर के पवन अगरवाल के नेतृत्व में श्याम समागम के सदस्यों द्वारा श्याम समागम व भाजनों के माध्यम से बाबा श्याम की पूजा अर्चन की जायेगी। इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार फूलों से सजाया जायेगा। वहीं बाबा की ज्योत प्रज्जवलित कर श्याम भक्त बारी-बारी से ज्योत की पूजा अर्चना करेंगे। मोर ने यह भी जानकारी दी की श्याम समागम के बाद आरती का आयोजन होगा। वहीं आरती के बाद प्रसाद स्वरूप श्याम रसोई का आयोजन रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में नगाँव, रोहा, कामपुर, कोठियातु‌ली, डबका, लंका, लामडिंग आदि स्थानों से श्याम भक्त समागम में उपस्थित होकर भजनों का आनंद लेंगे। उन्होंने सभी धर्मप्रेमीजनों से अनुरोध किया है कि नये वर्ष का शुभारंभ भक्तिमय माहोल में हो और सबों के जीवन में खुसियों आये इसी उद्देश्य के साथ आइये हमसब मिलकर श्याम समागम में उपस्थित रहकर पूण्य के भागी बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें