मुंबई: अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। 37 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें हाल ही में '12th फेल', 'सेक्टर 36' और 'साबरमती एक्सप्रेस' में उनके शानदार अभिनय के लिए सराहा गया, ने बताया कि 2025 के बाद वे एक्टिंग को अलविदा कह देंगे।
विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे भी पहले का सफर शानदार रहा। मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि मुझे ठहरकर खुद को दोबारा संवारने की जरूरत है। एक पति, पिता, और बेटा होने के नाते, और एक अभिनेता के तौर पर भी।"
उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी दो फिल्में 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' होंगी, जो उनके एक्टिंग करियर का समापन करेंगी।
उनकी इस घोषणा ने फैंस को स्तब्ध कर दिया। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "ऐसा क्यों? आपके जैसे अभिनेता बहुत कम हैं। हमें अच्छी सिनेमा की जरूरत है।" वहीं, कुछ अन्य फैंस ने इसे प्रचार का हिस्सा बताया और लिखा, "क्या यह किसी फिल्म या ब्रांड कैंपेन का हिस्सा है?"
हालांकि, विक्रांत ने साफ किया कि यह फैसला उनका व्यक्तिगत और गहन सोच-समझ का नतीजा है। उन्होंने लिखा, "2025 में आखिरी बार हम एक-दूसरे से मिलेंगे। मेरी आखिरी दो फिल्में और इतने सालों की यादें। आप सबका फिर से धन्यवाद। हमेशा के लिए आपका ऋणी।"
विक्रांत का यह फैसला उनकी निजी प्राथमिकताओं को दर्शाता है, लेकिन उनके फैंस के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें