नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह ने रविवार को आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया। 36 वर्षीय जय शाह आईसीसी के सबसे युवा और पांचवें भारतीय अध्यक्ष बने हैं।
शाह को अगस्त में निर्विरोध चुना गया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जिन्होंने चार साल का कार्यकाल पूरा किया। शाह की नियुक्ति से यह तीसरा मौका है जब पिछले चार आईसीसी अध्यक्षों में से तीन भारतीय रहे हैं। उनसे पहले एन श्रीनिवासन (2014–15) और शशांक मनोहर (2015–20) ने यह जिम्मेदारी निभाई थी।
बीसीसीआई सचिव के तौर पर 2019 से शाह के कार्यकाल में भारत ने आईसीसी में अपना वर्चस्व फिर से स्थापित किया। वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख के रूप में उन्होंने भारत को आईसीसी के वैश्विक राजस्व का 38.5% हिस्सा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। क्रिकेट को 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक में शामिल कराने में भी भारत की क्रिकेट प्रशंसक संख्या और प्रसारण प्रणाली ने बड़ा योगदान दिया।
आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले बयान में शाह ने कहा, "यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लाखों लोगों को जोड़ता है। यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है। हम क्रिकेट को अधिक समावेशी और रोमांचक बनाने के लिए काम करेंगे, खासकर LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी के दौरान।"
शाह के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर है, खासकर 2025 में पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों पर। भारत के इनकार के चलते ये मैच यूएई शिफ्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट के असमान वितरण और पारंपरिक फॉर्मेट में दर्शकों की रुचि बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा।
महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करना और विभिन्न क्रिकेट फॉर्मेट के बीच संतुलन बनाना भी शाह की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा, "महिला क्रिकेट की प्रगति तेज करने और विभिन्न फॉर्मेट्स के सह-अस्तित्व को बनाए रखना जरूरी है। क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर अपार संभावनाएं हैं, और मैं आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए तत्पर हूं।"
जय शाह का कार्यकाल तीन साल का होगा, जिसके दौरान वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष का पद भी छोड़ देंगे और पूरी तरह से वैश्विक क्रिकेट मामलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें