जेमा की साधारण सभा में नवल किशोर सारडा पुनः आगामी सत्र के अध्यक्ष मनोनीत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेमा की साधारण सभा में नवल किशोर सारडा पुनः आगामी सत्र के अध्यक्ष मनोनीत



गुवाहाटी। इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एसोसिएशन (जेमा) की साधारण सभा अध्यक्ष नवल किशोर सारडा की अध्यक्षता में की गई। जिसका शुभारंभ संगठन के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री व वर्तमान पदाधिकारीयो ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सभा में उपस्थित संस्था के पूर्व अध्यक्ष और मंत्री को फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नवल सारडा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात अपने 2022- 24 सत्र के कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को फुलाम गमछा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संयुक्त मंत्री अनिल दुग्गड ने पिछली साधारण सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।सचिव साकेत राज पुगलिया ने २०२२-२४ कार्यकाल का विस्तृत ब्यौरा सभा के समक्ष रखा । कोषाध्यक्ष नवीन सेठिया ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।पुरे सत्र के सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के रूप में दीपक अग्रवाल और अभिषेक केजरीवाल को मणिशंकर धानुका मेमोरियल अवार्ड प्रदान कर उन्हें फुलाम गमछा और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सह मंत्री अभिषेक केजरीवाल ने आए हुए प्रस्तावों को पढ़कर सभासदों की समक्ष रखा। जिस पर सभासदों ने चर्चा की दौरान कई प्रस्ताव को पारित कर करतल ध्वनि से पारित किया। सभा में आगामी सत्र 2024 -26 के लिए अंकेक्षण की नियुक्ति भी की गई। इसके बाद भावी कार्यक्रमों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। आज की सभा में निर्धारित समय पर उपस्थित होने वाले तीन सदस्य विकास झा, संजय काबरा और अभिनव पटवारी को सम्मानित किया गया। सभा के द्वितीय चरण में चुनाव अधिकारी अशोक मालू के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें नवल किशोर सारडा को दोबारा आगामी सत्र के लिए निर्विरोध अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। इसके अलावा पन्द्रह कार्यकारीणी सदस्यों में अभिनव पटवारी, अभिषेक केजरीवाल, अमन जालान, अभिषेक कागलीवाल, अनिल दुग्गड, अशोक सेठिया, दीपक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नवीन सेठिया, प्रदीप अग्रवाल, राजेश सोनी, रोहित सुराणा, साकेत राज पुगालिया, और सौरभ जैन को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सह चुनाव अधिकारी हनुमान मल सुराणा, राकेश जैन एवं विजय डागा ने अपना सहयोग दिया।जेमा के सहसचिव अनिल दुग्गड ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें