डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब (डीपीसी) पहली बार 22 और 23 फरवरी 2025, डिब्रूगढ़ के मिलननगर मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में 2 दिवसीय ऑल असम प्राइज मनी मीडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। बैडमिंटन टूर्नामेंट डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट चार श्रेणियों - पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल और महिला युगल में खेला जाएगा।
आज,शनिवार को डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब परिसर में क्लब की आम बैठक हुई, जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डीपीसी अध्यक्ष मानस ज्योति दत्ता ने की, जबकि महासचिव रिपुंजय दास ने आयोजन के उद्देश्यों पर बात की। बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
विस्तृत और गहन चर्चा के बाद टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। असम सरकार डीआईपीआर से मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, अपने संबंधित संगठन द्वारा जारी आईडी कार्ड वाले मीडियाकर्मी और अपने संबंधित प्रेस क्लब/फोरम द्वारा प्रमाणित मीडियाकर्मी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: मानस ज्योति दत्ता, संपर्क नंबर: 9435032633, रिपुंजॉय दास, संपर्क नंबर: 69012 16377।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें