वाणी माहेश्वरी ने 55 सेकंड में किया कमाल, असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई जगह - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वाणी माहेश्वरी ने 55 सेकंड में किया कमाल, असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई जगह

 


गुवाहाटी। वाणी माहेश्वरी स्प्रिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल गुवाहाटी की कक्षा 5 की छात्रा और गुवाहाटी निवासी एकता सोनी और कमल सोनी की बेटी ने "एक मिनट के चमत्कार श्रेणी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें उसने आंखों पर पट्टी बांधकर केवल 55 सेकंड में 8 रंग, चित्र और संख्याएं पहचान ली हैं। यह उल्लेखनीय उपलब्धि 30 दिसंबर, 2024 को उसके घर पर हुई। इसके अलावा, वाणी भारतीय मुद्रा के नोटों को पहचान सकती है और आंखों पर पट्टी बांधकर सबसे छोटे पाठ को भी पढ़ सकती है। उसने लर्न एंड में मिडब्रेन तकनीक लर्न एंड फन एकाडेमी से सीखी है। असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (एबीआर) ने उनके असाधारण कौशल को मान्यता दी है और उन्हें राज्य रिकॉर्ड श्रेणी में स्थान देकर सम्मानित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें