गुवाहाटी। श्री गौहाटी गौशाला परिसर में आयोजित सत्र 2025-27 कार्यकारिणी समिति की द्वितीय बैठक अध्यक्ष श्री रमेश गोयनका के सभापतित्व में सम्पन्न हुई। जिनमें गौशाला कार्य समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी दिनांक 23 फरवरी 2025 को श्री गौहाटी गौशाला के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने का मानस बनाया। कार्यकारिणी में राम अवतार भरतिया, बसंत मित्तल, ऋषि गुप्ता एवं दीपक मित्तल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। राम अवतार भरतिया को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए अध्यक्ष ने अपनी टीम का विस्तार किया।
श्री गौहाटी गौशाला के बृहद्ध कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न उप समितियों का निर्धारण करते हुए कार्यकारिणी तथा योग्य कर्मठ सदस्यों को कार्य संचालित करने का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा गौ सम्वर्द्धन तथा विकासोन्मुखी विषयों पर विमर्श हुआ। ट्रस्टी चेयरमैन श्री कैलाश लोहिया ने नये मनोनीत किए गए सदस्यों का फुलाम गोमोछा से अभिनंदन स्वागत करते हुए, सभी से रचनात्मक सहयोग की कामना की। मंत्री श्री रामस्वरूप जोशी ने सभासदों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें