जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने अपने 4वें स्थापना समारोह संकल्प 2025 को एपी होम्स, अथगांव में बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया। इस भव्य कार्यक्रम में एकता, प्रतिबद्धता, और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझा दृष्टिकोण की झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि जेएफएफ गुंजन हरलालका और विशिष्ट अतिथि जेसीआई सेन सीमा भवाल ने अपनी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाई। साथ ही, जेसी अमित पटनी, जेसी धीरज जैन, जेएफएफ ऋषभ जैन, जेसी आकाश जैन, जेएफडी डेजी पटनी, जेडी पीआर जेएफडी श्रेया शर्मा, जेडी ट्रेनिंग जेसीआई सेन मानवी अग्रवाल, ज़ेडवीपी रीजन ए जेसी कोमल जैन, ज़ेडवीपी रीजन बी जेसी सुमित पोद्दार, और जेडकॉम चेयरमैन जेसी रजनीकांत अग्रवाला जैसे कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।
कार्यक्रम के केंद्रबिंदु में जेएफपी निमिषा जैन का शपथ ग्रहण समारोह था, जहां उन्होंने 2025 के लोकल ऑर्गनाइजेशन प्रेसिडेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली। उनके साथ, सेक्रेटरी एचजीएफ टीना जैन, कोषाध्यक्ष एचजीएफ निशांत जैन, और एक उत्साही लोकल गवर्निंग बोर्ड ने भी शपथ ली। इस आयोजन को चेयरमैन जेएफडी डेजी पटनी और चेयरपर्सन जेसी शाक्षी पोद्दार ने शानदार योजना और निष्पादन से सफल बनाया। कार्यक्रम में एक्सीलेंस अवार्ड्स के माध्यम से उन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने चैप्टर की सफलता में असाधारण योगदान दिया। नए सदस्यों के स्वागत और एलजीबी टीम के शपथ ग्रहण ने जेसीआई दिसपुर कैपिटल के बढ़ते परिवार को और मजबूत किया।
संकल्प 2025 के अंतर्गत दो प्रमुख प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया गया। पहला, सुरक्षा, जो तस्करी के शिकार बच्चों को बचाने और उनके परिवारों से मिलाने पर केंद्रित है। दूसरा, साप्ताहिक दान प्रोजेक्ट, जो वंचित समुदायों और बच्चों को नियमित सहायता प्रदान करेगा। कार्यक्रम का संचालन एचजीएफ टीना जैन ने अपने आकर्षक और प्रभावशाली अंदाज से किया।
जेएफपी निमिषा जैन के प्रेरणादायक नेतृत्व में, जेसीआई दिसपुर कैपिटल 2025 में एक नई और उल्लेखनीय यात्रा के लिए तैयार है। साझा दृष्टिकोण, अपार उत्साह और अडिग समर्थन के साथ, यह वर्ष प्रभावशाली कार्यों और सार्थक बदलावों का प्रतीक बनेगा। इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों, गणमान्य अतिथियों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार। जेसीआई दिसपुर कैपिटल – साथ मिलकर, हम उठते हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें