मायुंम बरपेटा रोड शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुंम बरपेटा रोड शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया

 


मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा दिनांक 26 /1/2025 को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष श्री बिनीत जी हरलालका एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज जी जालान द्वारा प्रातः 8:50 AM बजे शाखा सदस्यों एवं समाज बंदूगणों के समक्ष राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रीय गान गाया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। फिर शाखा अध्यक्ष बिनीत जी हरलालका ने अपना संबोधन दिया एवं गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी। 

कार्यक्रम में सम्माननीय प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज जी जालान उपस्थित थे उनोने अपने संबोधन से सभी को राष्ट्रीय संविधान के मूल तथ्यों के विषय में बतलाया, शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मल कुमार जैन , श्री भैरू जी शर्मा, श्री दीपक जी बैंगानी , तेरापंथ समाज के अध्यक्ष श्री शुभव जी दागा, समाज सेवी श्री इंदर चंद जी बांठिया ने भी अपना संबोधन दिया। इस शुभ अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज जी जालान ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा जी सेठिया,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों श्री अमित जी कंसल,श्री मनोज जी पोद्दार,श्री योगेश जी बहती ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, तत्पश्यात सभी अतिथियों एवं शाखा के पूर्व अध्यक्ष , समाज सेवी सीता देवी हरलालका द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। और आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मध्य में मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के नवगठन के पूर्व में रहे शाखा अध्यक्ष प्रोफेसर निर्मल कुमार जैन, शाखा की प्रथम महिला अध्यक्ष डाक्टर सुमन अग्रवाला एवं शाखा में रहे पूर्व सचिव श्री रवि प्रकाश जी अग्रवाला का फूलम गामोछा एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया । साथ ही हमारे शाखा के सह सचिव श्री दीपक जी सिमलिया का अपनी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर में प्रथम रैंक एवं सम्पूर्ण बोडोलैंड यूनिवर्सिटी में तृतीया स्थान प्राप्त करने पर शाखा की तरफ से उने मोमेंटो प्रदान किया गया। एवं हमारे शाखा के एक और सह सचिव श्री सम्पत जी प्रजापत की पुत्री सुश्री लक्ष्मी प्रजापत को शिव मानस मंत्र को सब से कम समय 43 सेकंड में पढ़ने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर शाखा की तरफ से उने एक मोमेंटो से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका सदस्य श्रीमती प्रियंका जी चौधरी एवं संयोजक श्री दीपक जी सिमलिया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सहलाकार श्री प्रमोद जी अग्रवाल एवं सदस्य राहुल जी अग्रवाल का बहुत बड़ा सहयोग रहा। उनकी देख रेख में मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा एक सफल कार्यक्रम का आयोजन कर पाई। अंत में शाखा सचिव श्रीमती स्वेता बांठिया ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें