डिब्रूगढ़ से ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़ में शिक्षा वैली स्कूल (एसवीएस) ने गुरुवार 30 जनवरी को अपना तीसरा वार्षिक दिवस समारोह 'तेजोमय' आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध 'गूगल बॉय' और 'वंडर बॉय' कौटिल्य पंडित की उपस्थिति रही। इस वर्ष का समारोह 'शांति और सद्भाव' की थीम पर आधारित था और इसमें कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए। पंडित ने असम के एक प्रसिद्ध सार्वजनिक वक्ता श्री इजाज अहमद के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया, जिसमें खगोल भौतिकी, एआई और उनकी भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं जैसे विषयों पर चर्चा की गई। पंडित ने छात्रों के साथ बातचीत भी की और उनके सवालों का आत्मविश्वास और संयम के साथ जवाब दिया। सत्र के बाद एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से एसवीएस के छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने असम के पारंपरिक सत्त्रिया नृत्य और आकर्षक रोल-प्ले नाटकों सहित अपने असाधारण प्रदर्शनों से कार्यक्रम को अपने नाम कर लिया। यह कार्यक्रम प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें