भारत में HMPV का पहला केस, इस राज्य में 8 महीने की बच्ची संक्रमित, अलर्ट जारी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

भारत में HMPV का पहला केस, इस राज्य में 8 महीने की बच्ची संक्रमित, अलर्ट जारी

 


एक बार फिर से चीन ने अपने वायरस का कहर भारत में पैदा कर दिया है। इन दिनों HMPV वायरस भारत में पहुंच गया है। बेंगलुरु में एक 8 महीने की बच्ची में इसका असर देखने को मिला है। आठ महीने की बच्ची इससे संक्रमित हो गई है। बच्ची को बैपटिस्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस मामले को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्होंने अपनी प्रयोगशाल में फिलहाल नमूने का परीक्षण नहीं किया गया है। हॉस्पिटल की लैब में जांच होने के बाद एचएमपीवी वायरस की बात को कंफर्म किया गया है। इस बात की जानकारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को दे दी है।


ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी कहते हैं वो सबसे ज्यादा बच्चों औऱ बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है। सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी एचएमपीवी के होते हैं। इस वायरस के लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं। यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने और गले में खराश का कारण बनता है। कमजोर इम्यूनिटि सिस्टम वाले लोगों को यह वायरस अपना शिकार बना रहा है। इस वायरस के चलते मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसे फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। अब दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने वायरस से जुड़ी परेशानियों को निपटने के लिए एडवाइजरी तक जारी कर दी है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी फिलहाल किसी भी तरह की कोई अपेडट इस वायरस को लेकर नहीं जारी की गई है। चीन के पड़ोसी देशों ने डब्ल्यूएचओ से इस बारे में सही जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग की है। लोगों की चीन की इस बीमारी से इसीलिए भी डर लग रहा है क्योंकि कोविड-19 की महामारी ने लोगों की नाम में दम कर दिया था। कई लोगों की इसके चलते जान भी गई थी। ऐसे में अब भारत के लोगों को चिंता सता रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें