विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया

  


गुवाहाटी। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ गुवाहाटी के तत्वावधान में परशुराम सेवा सदन में बच्चों में संस्कार, मानवीय मूल्य और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए संस्कार कार्यशाला ,संस्कार संचयन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यशाला में प्रार्थना ,गुरु वंदना, योग, खेलकूद, कहानी अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार समायोजन करने का प्रयास किया गयाकार्यक्रम सलाहकार वंदना शर्मा ने बच्चों को संस्कारशाला में चंदन का तिलक क्यों लगाना, नमस्ते का मतलब, योगाभ्यास के विषय में विस्तार से बताया गया एवं प्रेरणादायक कहानी सुनाई बच्चों व आए हुए अतिथियों को भी एक गेम खिलाया गया। कार्यक्रम में 70 से अधिक बच्चे मौजूद थे कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सिया शर्मा, सलाहकार कमला लाटा, सुषमा पारीक, संगठन मंत्री निशा पारीक,मंत्री रजनी शर्मा, कोषाध्यक्ष जया पारिक, संयोजिका वर्षा शर्मा, उर्मि पारीक, गरिमा व्यास, कुसुम शर्मा, खुशबू शर्मा उपस्थिति थी विप्र फाउंडेशन जॉन 8 की प्रांतीय अध्यक्ष मंजूलता शर्मा, महामंत्री प्रभात शर्मा, संगठन मंत्री रमेश पारीक, पारीक परिषद के अध्यक्ष दिनेश पारीक, विप्र युवा अध्यक्ष अंकित पारीक, मायुमं समृद्धि शाखा अध्यक्ष अंजू शर्मा, मायुमं कामाख्या शाखा अध्यक्ष स्नेहल बीदासरिया, सुषमा शर्मा, संगीता शर्मा, यशस्वी शर्मा, मानसी योगाचार्य शंकर बील, खांडल परिषद के अध्यक्ष शिव भगवान नवहाल, सनातनी हिंदू आर्मी के प्रमुख आचार्य मनोज गिरी, विपिन शर्मा, मुकेश शर्मा, सिद्धार्थ पारीक, मनोज शर्मा, संपत मिश्र,अनिल पारीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया कार्यक्रम के प्रथम दिन ही हमें विप्र युवा परिषद के द्वारा उपहार स्वरूप एक प्रोजेक्टर की बात रखी गई जिसका महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने तहे दिल से धन्यवाद दिया उनके इस सहयोग से आगे की कार्यशाला में बहुत सहयता मिलेगी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यशाला हर रविवार करवाई जाएगीl बच्चों में अच्छे संस्कार से अच्छे व्यक्तित्व और अच्छे चरित्र का निर्माण होगा यह जानकारी कार्यकारिणी सदस्या गरिमा ने दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें