पाठशाला में सम्मेलन की नवीन शाखा गठित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पाठशाला में सम्मेलन की नवीन शाखा गठित

 


पाठशाला। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने पाठशाला में शाखा विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत पाठशाला में एक नई शाखा का शुभारंभ किया। उनके साथ मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने सहभागिता की तथा बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी एवं सचिव प्रमोद अग्रवाल बरपेटा से पाठशाला पहुंचे। पाठशाला के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार जालान ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पाठशाला में सम्मेलन शाखा गठन करने के कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने पाठशाला समाज बंधुओं के साथ भ्रमणदल के साथ बैठक आयोजित करवाते हुए समाज में सम्मेलन की भूमिका जरूरी पर अपने सुंदर विचार रखे। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने सम्मेलन के उद्देश्य तथा भूमिका पर अपने उद्गार रखते हुए इसमें समाज के हर परिवार को जुड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, इसे समाज का प्रतिनिधित्व करने में मजबूती प्रदान करने हेतु सबके संगठीत होने की जरूरत को, आज समय की मांग बताया। संगठन का वजूद ही समाज की ताकत है, आदी प्रेरक बातें रखी। साथी पदाधिकारियों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की। पाठशाला समाज बंधुओं ने जागरूकता दिखाते हुए त्वरित वहीं 20 से अधिक आजीवन सदस्य के आवेदन भर कर शाखा गठन के कार्य को आगे बढ़ाया। तदर्थ समिति का गठन करते हुए राजकुमार जालान को संयोजक नियुक्त किया गया। श्री जालान ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी 2 मार्च को 25 आजीवन सदस्यों‌ के साथ पाठशाला शाखा अपना शपथग्रहण समारोह आयोजित कर विधिवत कार्य आरंभ करेगी। इस प्रकार प्रांतीय अध्यक्ष श् कैलाश काबरा ने अपने निर्वाचन के परिणाम को शाखा खोलने के सद्कार्य के साथ मना कर सम्मेलन परिजनों में खुशीयां बांटी।


पाठशाला से भ्रमण दल टीहु के लिए रवाना हुआ, टीहु में समाज बंधुओं के साथ अनोपचारिक बैठक में शाखा खोलने के लिए जनजागरण किया, उपस्थिति समाज बंधुओं ने शीघ्र ही शाखा खोलने प्रति आश्वस्त किया। टीहु से आगे बरपेटा रोड के लिए रवानगी हुयी जहां बरपेटा शाखा एवं बरपेटा महिला शाखा के साथ बैठक आयोजित की गई है। जिसमें अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति हेतु आमंत्रण के साथ सामाजिक विषयों पर चर्चा होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें