मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाख "इंट्रोडक्शन टु टिवन हाट॔" पर एक काय॔शाला आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाख "इंट्रोडक्शन टु टिवन हाट॔" पर एक काय॔शाला आयोजित

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाखा द्वारा गुरुवार को इंट्रोडक्शन टु टिवन हाट॔ पर एक काय॔शाला अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ। सव॔प्रथम अध्यक्षा नितु पोद्दार द्वारा काय॔शाला के रिसोर्स पर्सन के रूप में पश्चिम बंगाल योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन कोलकाता से प्रशिक्षित गुवाहाटी के दीपक अग्रवाल को फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा हमारे शरीर में तनाव नकारात्मक भावनाएँ संचित होकर शरीर की ऊर्जा प्रणाली में अवरोध उत्पन्न करती है और अवरोध के लिए ऊर्जा प्रणाली का प्रभाव उचित प्रकार से ना होने के कारण हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग स्थिति उत्पन्न होते है। प्रानिक हीलिंग के अध्ययन से उन्होंने जाना है की इन अवरोधों को तथा रोग की आपसी सम्बन्धों को समझने में सहायता करती है तथा रोगी को ठीक करने में सरल और आसान तरीका प्रदान करती हैं। शाखा सचिव विनिता खाटुवाला भी प्रानिक हीलिंग की प्रशिक्षण ले चुकी हैं। प्रानिक हीलिंग द्वारा उनके काफी मरिज के अनेक जटिल लक्षण जेसे मुत्र बार बार आना, ब्लैडर पीड़ा, जलनशील उदर रोग, सिरदर्द, अनिद्रा, और कब्ज शिकायत थी जो की 15 मिनट प्रानिक हीलिंग के उपचार के पश्चात 50 पार्सेन्ट स्वस्थ अनुभव करने लगे और एक महिने बाद मरिज शतप्रतिशत ठीक हो गये। अध्यक्षा नितु पोद्दार ने काय॔शाला को सफल बनाने के लिए सचिव विनिता खाटुवाला, कोषाध्यक्ष संगीता दसाणी, सदस्य मंजु शर्मा, लीना कनोई,दीपा केजरीवाल,नितु माहेश्वरी, तृष्णा अग्रवाल तथा आये हुए सभी महिला एवं पुरुष को धन्यवाद दिया। साथ ही विशेष रूप से मौजूद शाखा‌‌ के मंडल डी के सहायक मंत्री विकाश अग्रवाल को धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डिंपल शर्मा ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें