मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा का बंगाईगांव शाखा तथा बंगाईगांव महिला शाखा का दौरा संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा का बंगाईगांव शाखा तथा बंगाईगांव महिला शाखा का दौरा संपन्न

 


बंगाईगांव। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा ने 13 फरवरी को बंगाईगांव शाखा का दौरा किया। इस अवसर पर बंगाईगांव शाखा एवं महिला शाखा के सदस्यों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन शाखा अध्यक्ष राजेंद्र हरलालका की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। शाखाध्यक्ष ने स्वागत भाषण देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कैलाश काबरा दोबारा प्रांतीय अध्यक्ष बनने की इच्छा रखते हैं, और ऐसे में बंगाईगांव शाखा तथा बंगाईगांव महिला शाखा अपनी पूर्ण सहमति दर्ज कराती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सम्मेलन जिस गति से आगे बढ़ रहा है, तथा सदस्य जुड़ रहे हैं, उसे एक सशक्त और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है, और श्री काबरा इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।


सभा के दौरान कैलाश काबरा ने अपने संबोधन मे आगामी सिलचर अधिवेशन के संदर्भ में सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लें। उन्होंने संगठन के विस्तार, शाखाओं के विभिन्न कार्यक्रमों और सामाजिक मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर एक प्रमुख चर्चा रात्रिकालीन विवाह की परंपरा को छोड़कर दिवालग्न में विवाह करने को बढ़ावा देने पर केंद्रित रही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज में अपनी परंपराओं एवं मान्यताओं को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, और हमें पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखना चाहिए।गुवाहाटी में बन रहे महिला छात्रावास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे जल्द से जल्द पूरा करके समाज को समर्पित करने का प्रयास किया जाएगा।


इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे महिला शाखा की अध्यक्षा मंजू दुगड़,महिला शाखा की कोषाध्यक्ष हीरादेवी बैद, बंगाईगांव शाखा के शाखा के सचिव अजीतसिंह भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य तथा सलाहकार अखयचंद बैद, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल (G) सरजीत सिंह भारी,उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,सह-सचिव महेश अग्रवाल, रोहित जैन, पीयूष सुराणा,मारवाड़ी युवा मंच के सचिव धीरज शर्मा।


बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने कैलाश काबरा के नेतृत्व की सराहना की और एकमत होकर उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की इच्छा का समर्थन किया। इस अवसर पर समाज सुधार, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, और संगठन की मजबूती जैसे विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। अंत में, सभी ने सम्मेलन को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें