गुवाहाटी इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर होली रंगोत्सव २०२५ का आयोजन आगामी 12 मार्च (बुधवार )को प्रागज्योति ITA सेंटर में सन्ध्या ६ बजे से किया जाएगा।
सांस्कृतिक सलाहकर राजकुमार धानुका के मार्गदर्शन में चेयरमैन दीपक अग्रवाल एवं सांस्कृतिक कमेटी के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुऎ हैं होली रंगोउत्सव के संयोजक अशोक सेठीया ने बताया की मशहुर स्थानिय कलाकार बद्री व्यास एव टीम के द्वारा कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी संस्था के अध्यक्ष नवल किशोर शारडा एवं सचिव साकेतराज पूगलिया ने सभी सदस्यों को सह परिवार कार्यक्रम में भाग लेकर आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए संस्था को सुदृढ़ करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है इस आशय की प्रचार प्रसार संयोजक राजेश सोनी द्वारा जारी है प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें