अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का होली उत्सव 9 मार्च को पामोही में - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का होली उत्सव 9 मार्च को पामोही में


गुवाहाटी। अग्रसेन होली महोत्सव का आयोजन गुवाहाटी के पामोही में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, अगरवाल कंप्लेक्स, की भूमि पर 9 मार्च रविवार को किया जाएगा। इस बार होली महोत्सव का आयोजन महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा परिषद और महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष चारों संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम होगा। 


होली पर अग्रसेन ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जालान (प्रोटेक ग्रुप), सुनील अग्रवाल (सचिव) और बिनोद गोयनका कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा अन्य संयुक्त समितियों का गठन किया गया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव अशोक कोठारी, अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रबेश अग्रवाल और अग्रसेन शिक्षा कोष के अध्यक्ष बिजय अग्रवाल तथा जितेंद्र अग्रवाल और बिनोद कयाल भी शामिल है। 


होली कार्यक्रम की तैयारियां की अंतिम रूप देने का काम जोरों पर चल रहा है। कार्यक्रम के सयोजक अजय पोद्दार और राजेंद्र गुप्ता ने बताया की दिन में बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए कार्निवल का आयोजन होगा, जिसमें कई गतिविधियां होंगी। कार्निवल के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं, राजस्थान के कलाकार और नर्तक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विशेष आकर्षणों में कच्ची घोड़ी नृत्य, राजस्थान का पारंपरिक संगीत रावण हट्टा, कठपुतली नृत्य, चूड़ी बनाना, अग्नि नृत्य, चना चोर गरम, मेहंदी कला, मिट्टी के बर्तन बनाना, विभिन्न प्रकार के पान के साथ विशेष पान-ए-बनारसी काउंटर, स्ट्रीट जादूगर आदि शामिल हैं। उपरोक्त आकर्षणों के अलावा चौपाटी स्ट्रीट, स्नैक्स और मॉकटेल काउंटर, मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन आदि जैसे विशाल स्नैक्स, हाई टी काउंटर लगाए जाएंगे। शाम को मुख्य होली कार्यक्रम बीकानेर राजस्थान से मुख्य कलाकार सोनू जोशी और पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अपने शो में विभिन्न कलाकार, संगीतकार राजस्थान के स्थानीय लोक नृत्य जैसे घूमर नृत्य, चरी अग्नि नृत्य, पालना नृत्य, मटकी नृत्य, नागिन नृत्य, राजस्थानी सूफी गीत, हरियाणवी और बॉलीवुड होली गाने और भगवान कृष्ण जी के साथ फूल नृत्य भी दिखाएंगे। चारों संगठनों के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हैं और आगामी कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। इस आयोजन से समाज को यह संदेश भी जएगा कि पहली बार सभी अग्रवाल समाज के संगठन मिलजुलकर होली का रंगा रंग कार्यक्रम मना रहे हैं। 


सभी संगठन के पदाधिकारियों ने बुद्धजीवियों और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस होली समारोह का हिस्सा बने और पधारे।


उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें