सोयल खेतान (रोहा)
रोहा में रोंगाली बिहु पर 105वर्षीय वृद्धा सहित वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन हुवा। रोहा, चापरमुख में उरुका के दिन बाजारों काफी भीड़ परिलक्षित होने के साथ ही जनता ने प्रयोजनीय सामग्रियों की जमकर खरीददारी करने के साथ ही बिहु के द्वितीय दिन गोरु बिहु पर कृषक जनता ने तुलसी पैड के निचे द्वीप प्रज्वलन कर पुजा अर्चना करने के पस्चात अपनी अपनी मवेशियों को माह,हल्दी लगा नदियों में स्नान करा श्रीवृद्धि की कामना की।
रंगाली बिहु के तृतीय दिन मानुह बिहु धुमधाम से मनाने के साथ ही रोहा आंचलिक आसु के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति, सचिव भारत वरूबा और रोहा कॉलेज छात्र एकता सभा सचिव पलजित मुदै सहित आसु प्रतिनिधि दल बिहु विशेषग्य कीर्ति बोरा,गुरुद्वारा माताजी के ग्यानी ध्यान सिंह,विशिष्ट समाजसेवी सीताराम अग्रवाला, हेमप्रभा बरदलै,मालती मुदै राजखोबा(उम्र105वर्ष) और लावन्य वरुबा शर्मा के घर उपस्थित हो एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर आशिर्वाद लिया।
साथ ही अजायुछाप नगांव जिला संयुक्त सचिव निलोत्पल हाजरिका,रोहा अजायुछाप सलाहकार दीपक दास,उपाध्यक्ष दिनेश नाथ, लीला वरुबा, अध्यक्ष रुबुल मुदै, सचिव गुणेंद्र मुदै सहित एक प्रतिनिधि दल 30वरिष्ठ नागरिकों के घर उपस्थित हो एक एक फुलाम गमछा, असमिया नववर्ष कैलेंडर और अजायुछाप त्रीमासीक बुलेटिन युवा छात्र वार्ता प्रदान कर आशिर्वाद लिया।
दुसरी और रोहा शाखा साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार मशरंग, सचिव लखी प्रसाद डेका, सह सचिव असीम हाजरीका, संजय कुमार काकोति और कुँही उप समिति सचिव सोयल खेतान ढोल के उजा थूलेश्वर डेका,समाजसेवी कनपाई मेधी,बीबी गौहाँई हाजरीका और फटिक चंद्र देवरी के घर उपस्थित हो एक एक फुलाम गमछा उढाकर ढाकर आशिर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें