गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी सिरोज शाखा का चौथा शपथ विधि समारोह फैंसी बाजार स्थित मायुमं गुवाहाटी शाखा के कार्यालय में शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में पहलगाम में पर्यटकों के सामूहिक नरसंहार की घटना की निंदा करते हुए मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर किया गया। इस अवसर पर नीलम भजनका ने भावपूर्ण संबोधन भी दिया। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने स्वागत भाषण देते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय कोषाध्यक्ष मितेश सुराणा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रूबी जैन, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश अग्रवाल उपस्थित थे। शाखा चुनाव अधिकारी नीलम भजनका ने आगामी सत्र 2025- 26 के लिए उर्मिला पारीक को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर उनको अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। जिसे प्रांतीय कोषाध्यक्ष मितेश सुराणा ने पद की शपथ दिलाई। सचिव पद के लिए आस्था संचेती को, कोषाध्यक्ष पद के लिए निरमा जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए शिक्षा जैन व रितु भातरा तथा सह मंत्री पद के लिए पायल जैन को प्रांतीय संयुक्त मंत्री रूबी जैन तथा प्रांतीय कार्यकारीणी सदस्य अविनाश अग्रवाल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन पायल जैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित सचिव आस्था संचेती ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें