गुवाहाटी। माावाङी महिला एकता मंच की और से *हीरालाल जोशी हिन्दी प्राथमिक विद्यालय* मे 80 बच्चो को जिसमे कन्या और लङके दोनो को छत्ता, फुरुट, हेयरबेंड , चॉकलेट , पानी का फिलटर और नगद धन राशी देकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया।
बहुत ही सुंदर तरिके से बच्चो ने मंच की मेम्बर के सम्मान मे एक गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक ने एकता मंच की अध्यक्ष सरोज मित्तल का फुलोम गमछा से स्वागत किया।
इस प्रोजेक्ट की संयोजिका मंजु मुरारका की मेहनत रंग लाई, भविष्य मे भी इस स्कुल की जरुरत पुरी करने एकता मंच तैयार है।
काफी बहनो की उपस्थित रही, जिसमे संरक्षक सरला काबरा, संस्थापक अध्यक्ष वंदना सोमानी,कार्यकारी अध्यक्ष सारदा केडिया, कोषाध्यक्ष अंजु हवेलिया ,रुपा गगङ, मंजु पाटनी, जानकी चांडक, नीलम अग्रवाल, चंदा सिकरिया, किरण मालु, सरिता भिमसरिया, सुमित्रा काबरा,आशा सरावगी, आशा जेन, सरोज सारडा,निर्मला जागीङ की उपस्थिती सराहनीय रही, प्रचार मंत्री ललिता अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें