बंगाईगांव के मारवाड़ी सम्मेलन एवं महिला शाखा का शपथग्रहण समारोह का भव्यता से आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बंगाईगांव के मारवाड़ी सम्मेलन एवं महिला शाखा का शपथग्रहण समारोह का भव्यता से आयोजन


बंगाईगांव: पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की बगाईगांव शाखा एवं महिला शाखा का सत्र 2025-27 के लिए शपथ विधि समारोह का शनिवार को तेरापंथ भवन में भव्य आयोजन किया गया ।शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन से प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद कुमार जी लोहिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश जी चांडक, प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज कुमारजी काला, मंडल ज की मंडलीय सहायक मंत्री इस्मिता धिरासरिया के अलावा गोसाईगांव एवं बरपेटा शाखा के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा में समाज से दिवंगत व्यक्तियों के प्रति तथा कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के प्रति 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का एवं समारोह में उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ का भी राजस्थानी चुनरी औढ़ा कर सम्मान किया गया‌। उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं असम के जातीय संगीत के साथ सभा का शुभारंभ किया गया। महिला शाखा की मातृशक्ति द्वारा हृदय स्पर्शी स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेंद्र हरलालका ने करते हुए स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण दिया।




महेश कुमार अग्रवाल के संचालन मे व्यवस्थित रूप से चले शपथ विधि समारोह के मुख्य कार्यक्रम शपथ ग्रहण में सर्वप्रथम विनोद कुमार लोहिया ने सत्र 2025-27 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार सुराणा, सचिव राज कुमार कोठारी तथा महिला शाखा की अध्यक्षा मंजू दूगड़, सचिव चंदा भंसाली को शपथ पाठ करवाया। तत्पश्चात रमेश जी चांडक ने दोनों शाखाओं के पदाधिकारीयों का शपथ पाठ करवाया। मनोज कुमारजी काला ने महिला शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ पाठ एवं राजेंद्र जी हरलालका ने पुरुष शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। स्मिता धिरासरिया ने सम्मेलन के नए सदस्यों को शपथ पाठ कराया। मारवाड़ी सम्मेलन में प्रकाश बैद, राजेश अग्रवाला, मनोज कुमार सरावगी को उपाध्यक्ष, ब्रह्म शर्मा, मनीष लखोटिया को सह-सचिव, रोहित कुमार जैन को कोषाध्यक्ष, गोपाल हरलालका को प्रचार प्रसार सचिव, मनोज हरलालका, राम अवतार पारीक, दीपेश सुरेका को संगठन एवं समाज सेवा, महेश कुमार अग्रवाल, आनंद शर्मा, उमेद बांठिया को सांस्कृतिक व स्थाई प्रकल्प का दायित्व, प्रदीप कुमार बैद को सदस्यता विस्तार का दायित्व सोपा गया है। जबकि महिला शाखा में सरिता सुरेका, अरुणा सामसुखा, सरोज अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अनीता अग्रवाल,अर्चना सुरेका को सह- सचिव, हीरा देवी बैद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। ज्ञात हो कि दोनों शाखाओं में समाज के गणमान्य सदस्यों को लेकर एक संतुलित कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को कार्यकारिणी सदस्यों तथा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। 


सम्मेलन के नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार सुराणा ने अपने संबोधन में तकनीकी शिक्षा से लेस युवा वर्ग को संगठन के कार्य में सक्रियता के साथ जोड़ने का आह्वान किया। समाज में फैली कुरीतियां को कम करने का जिक्र करते हुए उन्होंने महिला शक्ति को नेतृत्व, स्वरोजगार, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की वकालत की। महिला शाखा की अध्यक्षा मंजू दुगड़ ने भी अपने संबोधन में सबके साथ मिलकर पूरी ऊर्जा एवं सबके सहयोग से भविष्य में सामाजिक कार्यों को करने की प्रतिबद्धता जताई। 


बंगाईगांव मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटक दलों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया जिनमें तेरापंथ सभा, बंगाईगांव, श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री संभावनाथ मंदिर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, दक्षिण, महिला मंडल दक्षिण, तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, विप्र फाउंडेशन, माहेश्वरी सभा, अग्रवाल समाज सभा एवं महिला शाखा, श्री दिगंबर जैन समाज एवं महिला शाखा, प्रगतिशील भवन आदि प्रमुख थे। 


प्रांत की ओर से शाखा के सलाहकार एवं स्थाई आमंत्रित सदस्य श्री अखय चंद बैद को विशेष योगदान के लिए, राजेंद्र हरलालका को प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर तथा सरजीत सिंह भारी को गत सत्र में मंडलिय उपाध्यक्ष के रूप में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित समाज के विशिष्ट चिकित्सक डॉक्टर विकास अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। शाखा सचिव राजकुमार कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा राष्ट्रगान के साथ शपथ विधि समारोह का समापन हुआ। सुव्यवस्थित एवं सफल शपथ ग्रहण समारोह के लिए उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें