विप्र युवा असम की कंप्यूटर क्लासेज लोकार्पित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र युवा असम की कंप्यूटर क्लासेज लोकार्पित

 


पार्षद प्रमोद स्वामी और शिक्षाविद् श्याम सुंदर शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन


गुवाहाटी. जानेमाने युवा संगठन विप्र युवा असम के सेवा प्रकल्पों में उस वक्त एक और सितारा जड़ गया, जब परशुराम सेवा सदन के तीसरे तल्ले में संगठन द्वारा संचालित होने वाली नवीन कंप्यूटर क्लासेज का उद्घाटन वार्ड नंबर 16 ते पार्षद प्रमोद स्वामी और शिक्षाविद् तथा समाजसेवी हेरिटेज स्कूल के प्रबंध निदेशक श्याम सुंदर शर्मा के कर कमलों से हुआ। मौके पर पत्रकार चंद्रप्रकाश शर्मा एवं अधिवक्ता दिनेश पारीक भी मौजूद रहे। इस दौरान विप्र युवा के अध्यक्ष अंकित पारीक ने पार्षद स्वामी और कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा ने शिक्षाविद् श्याम शर्मा का फूलाम गामोसा से अभिनंदन किया। मौके पर वरिष्ठ पंडित विप्रश्रेष्ठ तेजपाल जोशी एवं भागीरथ शर्मा ने मंगलाचरण किया। तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर क्लासेज का शुभारंभ किया। मौके पर पार्षद स्वामी ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि समाज की युवा पीढ़ी केवल खुद तक सीमित नहीं है, बल्कि समय और संसाधन लगाकर समाज के विकास हेतु भी काम कर रही है। वहीं शिक्षाविद् श्याम शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है कि हमारे युवाओं द्वारा कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित कक्षाओं का उद्घाटन करने का जिम्मा मुझे दिया है। आशा है कि आधुनिक शिक्षा से संबंधित कंप्यूटर एजुकेशन के समाज लाभान्वित होगा। गौरतलब है कि शर्मा की हेरिटेज स्कूल सीबीएससी कोर्स के जरिए बारहवीं तक शिक्षा प्रदान करती है। वहीं इन्होंने हाल ही आईएएस तथा आईपीएस कोचिंग हेतु सुप्रसिद्ध खान सर की कोचिंग क्लासेज भी शुरु की है। मौके पर उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।कार्यक्रम के दौरान समाज बंधुओं के अलावा विप्र युवा असम के सदस्य अमित खंडेलवाल, विकास पारीक, राहुल जोशी, नारायण पारीक, संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, सिद्धार्थ पारीक, विपिन पारीक, मुकेश पारीक,अनूप शर्मा, नवीन सोती, विजय सोती, जय सोती, रोहित खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल, लकी पारीक, राहुल महर्षि, पवन पारीक, पवन व्यास,अशोक पारीक एवं संजय पारीक सहित अन्य युवा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें