दोनबोस्को स्कूल गुवाहाटी की छात्रा तथा रंगिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी संदीप-शिखा अग्रवाल की पुत्री परी अग्रवाल ने आज घोषित केंद्रीय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में वाणिज्य संकाय में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की हैं। परी ने बताया कि वो आगे अधिकृत वित्तिय विश्लेषण बनाना चाहती हैं।परी गोरेस्वर के पत्रकार बिजय अग्रवाल की दोहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें