नगांव से पूजा माहेश्वरी
गुवाहाटी। विप्र बंधुओं की एक चर्चा सभा शहर की एक निजी होटल में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित विप्र समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ निष्ठामन युवकों ने भाग लिया। देर शाम तक चली इस सभा का मुख्य उद्देश्य था कि नगांव जिले में एक सशक्त विप्र मंच का गठन किया जाए जिसको लेकर उपस्थित महानुभावों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किए गए। उपस्थित सभी विप्र बंधुओं द्वारा अपनी एक सहमति पर कहा कि नगांव जिले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था विप्र फाउंडेशन का गठन होना चाहिए। इसके पश्चात सभा के दौरान नगांव के जाने-माने समाजसेवी अनिल शर्मा ने विप्र फाउंडेशन पर बारीकी से प्रकाश डालते समाज में एकता पर जोर देते हुए कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं, बल्कि एक संस्कृति है, जो आदिकाल से समाज को सही दिशा देती आई है। शाखा के नगाँव प्रभारी विकास शर्मा ने संगठन की नीति के अनुसार कार्य करने पर बल दिया। मातूराम शर्मा ने फाउंडेशन पर कहा की समूचे भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विप्र फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। परशुराम शर्मा ने कहा कि हम सभी ब्राह्मणों को एक होकर विप्र फाउंडेशन के साथ मिलकर समाज को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए।
महेंद्र शर्मा ने कहा कि कोई भी विप्र बंधु सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना कार्यकर्ताओं के साथ फाउंडेशन की भी जिम्मेदारी है। इसके अलावा सुरेश शर्मा, पवन शर्मा, अशोक शर्मा,मोहित शर्मा, रमेश राजपुरोहित ने भी आपसी मतभेद,कुरीतियों के त्याग और शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने की जरूरत पर बल देते हुए आपसी भाईचारे के साथ समाज को आगे लेकर जाने की बात कही।राजा पारीक ने विभिन्न किए जा सकने वाले कार्यक्रमों पर अपने सुझाव दिए। संदीप शर्मा ने विप्र समाज की एकता पर बल देते हुए अपने विचार प्रकट किया और फाउंडेशन के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की।रोशन भातरा,अशोक शर्मा और धनेश शर्मा ने बच्चों और युवाओं के लिए केरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखें। पंडित शिवकुमार दाधीच द्वारा कहा गया कि नगांव में विप्र समाज को एक सशक्त मंच की जरूरत थी जो विप्र फाउंडेशन के जरिए पूरा हो रहा है उन्होंने नगांव में भी विप्र फाउंडेशन की शाखा को जल्दी से जल्दी खोले जाने पर अपनी सहमति प्रदान की जिसे सभा में ध्वनिमत से पारित किया गया और जल्द ही विप्र फाउंडेशन की एक साधारण सभा के दौरान संस्था के गठन की घोषणा करने की बात को लेकर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी मोहर लगाई। इस दौरान वयोवृद्ध पंडित शिवकुमार शर्मा, मातूराम शर्मा(रोहा),अनिल शर्मा, पवन शर्मा, परशुराम शर्मा,अशोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, विकास शर्मा, रमेश राजपुरोहित, महेश शर्मा,राजा पारीक, संदीप शर्मा,अमित शर्मा,अशोक पारीक, मोहित शर्मा, राजकुमार शर्मा, वेणुगोपाल शर्मा,धनेश शर्मा, रोशन भातरा, शैलेंद्र शर्मा के साथ अन्य विप्र बंधु भी उपस्थित थे। ध्यान देने योग्य है कि ब्राह्मण समाज की संस्था विप्र फाउंडेशन का समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका है। समाज का मौजूदा संगठन 16 साल पुराना है। राजस्थान ब्राह्मण संघ के सान्निध्य में कोलकाता में 2009 में आयोजित विप्र महाकुंभ में फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक संस्था की ओर से राजस्थान सहित देशभर में शिक्षा, संस्कार, रोजगार, महिला उत्थान, जरूरतमंदों की मदद, बेटी बचाओं संकल्प, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब 10 बड़ी योजनाएं चलाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें