रमेश मुन्दड़ा
होजाई। होजाई स्थित अजमल आई ए एस एकेडमी में आईएएस व एपीएससी परीक्षाओं हेतु विशेष तैयारियों के साथ नये सत्र का शुभारंभ। अजमल फाउन्डेशन के निर्देशक डा खसरुल इस्लाम ने अजमल फाउन्डेशन के कार्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारो को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये कहा कि हमारे ट्रस्टी मौलाना बदरुद्दीन अजमल व सिराजुद्दीन अजमल ने देश की उन्नति हेतू ऐसे सपने देखते हैं जिससे देश आगे बढ़ता रहे। उनके मार्गदर्शन में असम व पूर्वोतर के मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये अजमल आईएएस एकेडमी की स्थापना सन् 2022 में की गई। सन् 2022 से अबतक एपीएस सी व विभिन्न प्रतियोगिता मूलक परीक्षा में उतृण होकर लगभग एकसौ से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओ ने विभिन्न सरकारी के पदो पर अपनी सेवाये दे रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये व अजमल परिवार के सपने को साकार करने के उद्देश्य से अजमल आईएएस एकेडमी में विशेष तैयारियों के साथ आईएएस व एपीएससी बेच का शुभ आरंभ किया गया। उत्त आईएएस एकेडमी में सीवील सर्विस प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर के आईएएस कोचिंग प्रशिक्षक जिसमें प्रो. राहुल स्वरूप व प्रो. कमरुल हक खान जिन्हें इस क्षेत्र में लगभग 25 वर्षो का अनुभव प्राप्त है उन्हें इस एकेडमी से जोड़ा गया है, प्रो. राहुल स्वरूप को प्रोग्राम डाईरेक्टर (निर्देशक), व प्रो कमरुल हक खान को मुख्य सलाहाकार का दायित्व सौंपा गया है। डॉ इस्लाम ने कहा कि इन दो अनुभवी प्रोफेसर के इस एकेडमी से जुड़ते ही पूर्वोतर के युवक - युवतियां का आईएएस बनने का सपना साकार होगा। पहले आईएएस कोचिंग हेतु छात्रों को बाहरी राज्य में जाना पड़ता था जो हर छात्रों के लिये यह संभव नहीं होता था और उनके आईएएस बनने का सपना अधुरा रह जाता था पर अब अजमल परिवार ने उनके सपने को साकार करने हेतू होजाई में इसकी स्थापना कर अनुभवी प्रशिक्षको से उन्हें तैयारियां करवाकर उनके सपने को साकार करेगी। संवाददाता सम्मेलन में प्रो. राहुल स्वरूप ने कहा कि अब दिल्ली स्तरीय सिविल सर्विस प्रशिक्षण अजमल आईएएस एकेडमी में दी जायेगी। पूर्वोतर के छात्रों को उनके सपने साकार करने में अनुभवी प्रशिक्षक उन्हें प्रशिक्षण देगें। प्रो. राहुल स्वरूप ने आईएएस की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रो कमरुल हक खान ने कहा कि मुझे अजमल आईएएस अकादमी में सेवा देने का मौका मिला, यह मेरे लिए गर्व की बात है। अजमल परिवार का सपना है कि पूर्वोतर के छात्र भी ज्यादा से ज्यादा भारतीय प्रशाशनिक सेवा में सफल होकर देश को अपनी सेवा दे। उन्होंने कहा कि हम यहाँ के छात्रों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें आईएएस तैयारियों करवायेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस एकेडमी से जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आयेगे, ऐसा सिर्फ में हवा में नहीं कह रहा हूँ मुझे इस क्षेत्र से जुडे होने को 25 वर्षो के अनुभव के आधार पर कह रहा है। इन दो ख्याति प्राप्त प्रोफेसर के अजमल आईएएस एकेडमी से जुड़ते ही एकेडमी को बल मिला है और एकेडमी में प्रशिक्षण का स्तर और बेहतर होगा जिससे छात्र- छाताओ का मनोवल बढ़ेगा। इसी के तहत नये विशेष एडवांस बेच, फाउन्डेशन बेच, वीए इंटीग्रेटेड बेच, मेन क्रास बेच, आसाम एक्शालूशिम बेच आदि कई विशेष प्रचेष्टा हाथ में ली गई है। आगामी 15 जून 2025 को एडवांस बेच परीक्ष आयोजित होगी और 2 जुलाई 2025 से पाठदान प्रारंभ होगा। मेन कासवेच 23 जून और 17 जुलाई, फाउन्डेशन वेच 16 जुलाई व 6 अगस्त से प्रारंभ होगा। ज्यादा जानकारी हेतू अजमल आईएएस (एकेडमी से संपर्क किया जा सकता है। संवाददाता सम्मेलन में अजमल फाउन्डेशन के जेनेरल मनेजर एम आर एच आजाद भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें