प्रमोद कोठारी ने सम्मेलन नगांव शाखा का कार्यभार संभाला - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रमोद कोठारी ने सम्मेलन नगांव शाखा का कार्यभार संभाला

 

 पूजा माहेश्वरी 


नगांव । श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में रविवार को आयोजित मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के नवीन सत्र 2025-27 के शपथग्रहण समारोह में प्रमोद कोठारी एवं उनकी टीम को सर्व समाज की साक्षी में कार्यभार हस्तांतरित किया प्रदीप शोभासरिया ने ।‌ कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयुक्त सचिव अरूण नागरका ने समारोह का सभापतित्व करने हेतु शाखा अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद कुमार लोहिया, मुख्य वक्ता प्रांतीय महामंत्री रमेश कुमार चांडक, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया, मंडल उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया, मंडल सहायक मंत्री एवं शाखा सचिव अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल को ससम्मान मंचासिन करवाया । दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए समाज के कार्य में शानदार उपस्थिति को प्रचुर आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करते हुए सभी का भाव भरे मन से स्वागत किया । तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओ ने स्वागत गीत की सुदर प्रस्तुती के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया । सम्मेलन द्वारा प्रति वर्ष बिहु पर समाज गौरव के रूप में सम्मान कार्यक्रम का इस वर्ष सम्पादित नहीं होने पर इस समारोह में प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ नागरिक तथा समाज सेवी नेमीचन्द् डाबड़ीवाल को सपत्नीक सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सभागार में उपस्थित सबसे वरिष्ठ लोकराम डाबड़ीवाल (93) का भी अभिनंदन किया गया। नेमीचंद डाबड़ीवाल तथा लोकराम डाबड़ीवाल ने अपने सम्बोधनों में समाजके प्रति आंतरिक भाव प्रकट करते हुए सभी के मंगल की कामना की। सम्मेलन द्वारा अपने पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव का अभिनंदन करते हुए सभागार में विराजित विशिष्ठ जनों का अभिनंदन किया। शाखा सचिव अजय मित्तल द्वारा अपनी सर गर्भित रिपोर्ट में इस सत्र के दौरान हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।‌ वहीं अध्यक्ष ने अपने सत्र में हुये रचनात्मक कार्य तथा उनके संयोजनकर्ता तथा सहयोगीयों का प्रशस्ति पत्र तथा फुलाम गोमछा प्रदान कर सम्मानित किया । जिनमें जुगल किशोर जाजोदिया, रतन जाजोदिया, अजित माहेश्वरी, संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, सचिव अजय मित्तल, विक्रम करवा, आकाश सोभासरिया, संजय गाड़ोदिया, रतन बगड़िया, महेश भजनका, निर्मला आलमपुरिया, सुरेंद्र बंका व अरुण नागरका को प्रदान किया गया ।नंगाव शाखा का समन्वय बिहु कार्यक्रम के उत्कृष्ट आयोजन हेतु पूर्वोत्तर द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति-पत्र शाखा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को भेंट किया । इस कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । इसके पश्चात मुख्य वक्ता रमेश कुमार चांडक ने अपने सम्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुए समाजिक सरोकार, संस्कार एवं समरसता पर अपने विचार साझा किए। प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार लोहिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कोठारी को अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवाकर मंचासिन करवाया। वहीं अन्य पदाधिकारीयों जिनमें पवन किल्ला सचिव, बालकिशन दादलिका कोषाध्यक्ष, गोपाल पोद्दार, प्रेम नाहटा, हुलास मल बोथरा, जगदीश धूत को उपाध्यक्ष, अरुण नागरका, सारंग खाटूवाला को संयुक्त मंत्री व दिलीप अग्रवाल को संगठन मंत्री के रूप में प्रांतीय महामंत्री रमेश कुमार चांडक द्वारा तथा कार्यकारिणी सदस्य को पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार मंगलुनिया द्वारा तथा 13 नवीन आजीवन सदस्यों को मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया ने शपथ ग्रहण करवाई। अध्यक्ष पद अधिग्रहण कर अपने प्रथम सम्बोधन में प्रमोद कोठारी ने सभी का आत्मिक अभिनंदन करते हुए कहा कि इस पद पर सेवा देने का अवसर प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सबके सहयोग से संस्था के सभी कार्य सिद्ध करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इसके बाद नवीन अध्यक्ष का प्रांत, शाखा की और से अभिनंदन किया गया तथा नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित विभिन्न समाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी ने नवीन अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए शुभैच्छायें दी। 


मुख्य अतिथि विनोद कुमार लोहिया ने अपने सम्बोधन में समाजिक जनजागरण की महत्ता को प्रकाशित करते हुए हाल ही में सिलचर अधिवेशन में ग्रहीत आठ प्रस्तावों को जन जन तक पहुंचाने तथा इस दिशा में जनजागरण कर समाज में व्याप्त कुरितियों पर अंकुश लगाने में सभी के सहयोग की कामना की। नवीन पदाधिकारियों को शुभैच्छायें देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष के लक्ष्य 108 शाखा तथा 10 हजार परिवारों तक सम्मेलन को पहुंचाने में नंगाव से महत्वपूर्ण अपेक्षा रखी तथा छात्रावास निर्माण कार्य की जानकारी साझा की। सचिव पवन किला ने धन्यवाद ज्ञापित किया, सामुहिक राष्ट्रीय गान के बाद समारोह पूर्ण हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के सचिव पवन किला द्वारा उक्त आशय की जानकारी प्रेषित की गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें