नगांव के दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव के दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। शहर के प्रसिद्ध नगांव दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को जय अम्बे सत्संग समिति के बैनर तले बड़े ही धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर मंदिर प्रांगण मे पंडाल बनाकर परिसर को फूलों से सजाया गया एवं माता का भव्य श्रृंगार किया गया। सर्वप्रथम पीयूष-सुमन माहेश्वरी द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात समिति की सदस्याओं द्वारा अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया जिसमें कांता भरतीया, यशोदा माहेश्वरी, मीना धाणीवाल, तुलसी बंका, उमा चौधरी, लक्ष्मी बिदासरिया, लता शोभासरिया, हर्षदा सोलंकी, राजू धानुका, बबीता शर्मा, मंजू शर्मा, पूर्णिमा देवी मोर, किरण जाजोदिया, मंजू शोभासरिया, सरोज खदरीया, सुलोचना तोदी, मंजू खेतावत, उर्मिला सिंह साहित जय अंबे सत्संग समिति की सभी महिला सदस्याओं ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर भजनो की प्रस्तुती दी।


दोपहर 3 बजे से एक विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन गायक अरुण नागरका ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आमंत्रित कलाकार स्नेहा शर्मा, दीपिका वर्मा,अनिल प्रजापत, कुमकुम सोनी ने एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण कर भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में दुर्गा मंदिर के प्रतिष्ठा काल से ही जुड़े हुए भक्त सज्जन चिरानिया एवं उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी चिरानिया सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए समिति की और से सभी का गुलाम गमछा एवं चुनरी उढ़ाकर अभिनंदन किया गया साथ ही सभी गायक कलाकारों का फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया। सांय 6 बजे माता को गजरा एवं चुनरी अर्पित की गई जिसमें नृत्य की प्रस्तुति काजल यादव एवं सोनू चौहान द्वारा दी गई, वही इनका गायन समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के दौरान माता को छप्पन भोग अर्पण कर छप्पन भोग का प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया गया। 7 बजे की संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी सदस्याओं, कलाकारों सहित सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद दिया है। ज्ञातव्य है कि जय अम्बे सत्संग समिति द्वारा दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस स्थापना कल से ही समिति द्वारा आयोजित किया जाता आ रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें