चेतना लेडीज़ क्लब और लायंस क्लब ऑफ आइकॉन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

चेतना लेडीज़ क्लब और लायंस क्लब ऑफ आइकॉन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन

 


गुवाहाटी के बसरापारा स्थित साउथ पॉइंट स्कूल में आज चेतना लेडीज़ क्लब एवं लायंस क्लब ऑफ आइकॉन के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


समर कैंप में योग सत्र, गणित कक्षा, कहानी सुनाना, नृत्य सत्र और मनोरंजक खेलों जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों क्लबों के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आनंद देखकर सभी सदस्यों के मन भावविभोर हो गए।


इसके साथ ही, शिविर के दौरान सभी बच्चों को भोजन के पैकेट, फ्रूटी और स्टेशनरी का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों में अत्यंत उत्साह और खुशी देखने को मिली।


कार्यक्रम में चेतना लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता हरलालका, सचिव श्रीमती स्वेता सोमानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना मौर, लायंस क्लब ऑफ आइकॉन की अध्यक्ष डॉ. ऋतिका अग्रवाल सहित दोनों क्लबों के कई सदस्य उपस्थित थे।


सभी सदस्यों की मेहनत, सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण ने इस शिविर को सफल और प्रेरणादायक बनाया। इस आयोजन से प्रेरित होकर क्लबों ने भविष्य में और भी ऐसे समाजसेवी प्रकल्पों को आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें