होजाई के दीघलवाली गांव में भीड़ के हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल; वाहनों में तोड़फोड़ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई के दीघलवाली गांव में भीड़ के हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल; वाहनों में तोड़फोड़

 


स्थिति का जायजा लेने हेतु आईजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अखिलेश सिंह व आईजीपी शिव प्रसाद गंगवाल होजाई पहुंचें


रमेश मुन्दड़ा 

होजाई।  होजाई थाना अंतर्गत दीघलवाली गांव में पुलिस व स्थानीय आदिवासी संप्रदाय के लोगों के बीच मारपीट में कम से कम 14 पुलिसकर्मी व एसएसबी के जवान घायल हो गए और तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त समाचारों के अनुसार मंगलवार रात्रि दीघलवाली गांव आंचल में उसे समय परिस्थितियों तनाव पूर्ण हो गई जब गांव के लोगों ने गांव के एकमात्र रास्ते की दयनीय अवस्था के चलते उक्त आंचल में चलने वाले ट्रैक्टर जेसीबी का आवागमन अवरोध कर उनके चालकों को बांधकर अपने कब्जे में लिया। उक्त घटना की जानकारी जब जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों के तरफ से स्थानीय थाने में दी गई तब घटनास्थल पर पुलिस का एक दल पहुंचा। पुलिस ने स्थानीय लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की किंतु स्थानीय लोगों उल्टा पुलिस से बहस करने लगे व उन पर हमला कर लाठी, डंडा से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कई पुलिस कर्मी सहित अन्य लोग घायल हो गए।


इसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, उप-पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशासन, एसएसबी बहिनी पहुंचकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। वही इस दौरान स्थिति गंभीर होते देख पुलिस प्रशासन को सूक्ष्म लाठी चार्ज करना पड़ा। फिर भी गांववासी पुलिस प्रशासन के साथ आमने-सामने करने को तैयार थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन को हवाई फायरिंग करना पड़ा आपसी झड़प में कई पुलिस के जवान घायल हो गए इस संदर्भ में पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा जिसमें महादेव गौङ, राजेंद्र गोङ, गौरी गोङ, बालेश्वर कऊट, वी गौङ, कैलाश गोङ आदि है। आज स्थिति का जायजा लेने हेतु आईजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अखिलेश सिंह व आईजीपी शिव प्रसाद गंगवाल होजाई थाने पहुंचें। इसके बाद घटनास्थल पर उपस्थित हुए व स्थिति का जायजा लिया, इस दौरान होजीई पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता सहित पुलिस दल उनके साथ था। वहीं, असम पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अखिलेश सिंह ने स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि अब तक इस घटना में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अखिलेश सिंह ने कहा कल (12 अगस्त) को एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी समेत कम से कम 14 पुलिसकर्मी भीड़ के हमले में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एक भारी वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस की एक टीम चालक को बचाने के लिए मौके पर पहुंची, तो कुछ लोगों की पुलिस टीम से बहस हो गई और उनमें से कुछ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कई और लोग इलाके में आ गए और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस घटना में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए और तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।" उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है व इलाके में पुलिस गशत तेज कर दी गई है। वह उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह की अफवा पर विश्वास ना करें व शांति बनाए रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें