सोनारी के वरिष्ठ पत्रकार सूर्य बोरा को नीलिम चौधरी स्मृति पुरस्कार और युवा पत्रकार हिरण्य बोरा को संजीब नंदी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सोनारी के वरिष्ठ पत्रकार सूर्य बोरा को नीलिम चौधरी स्मृति पुरस्कार और युवा पत्रकार हिरण्य बोरा को संजीब नंदी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया

 

डिब्रूगढ़ से ज्योति खाखोलिया


डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब ने सोमवार 11 अगस्त को 14वें वार्षिक नीलिम चौधरी स्मृति व्याख्यान एवं पुरस्कार समारोह डीएचएसके महाविद्यालय के सभागार में आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मानस ज्योति दत्त ने की। मंच पर डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के असमिया विभागाध्यक्ष और दिवंगत नीलिम चौधरी की पत्नी प्रो.सुबासना महंत, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्वी भारत के बीबीसी पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुबीर भौमिक, चाय उद्योगपति मृगेंद्र जालान, डिब्रूगढ़ नगर निगम के मेयर डॉ. सैकत पात्र, डीएचएसके महाविद्यालय के प्राचार्य शशिकांत सैकिया, समाजसेवी सीए ज्योति प्रसाद कनोई को मंचासीन किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार स्व. नीलिम चौधरी व स्व. संजीव नंदी की प्रतिमा के समक्ष उनके परिजनों ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सभागार में उपस्थित अतिथियों व अन्य लोगों के साथ ही क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस वर्ष, नीलिम चौधरी स्मृति पुरस्कार, जिसमें 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है, सोनारी के असोमिया प्रतिदिन के वरिष्ठ पत्रकार सूर्य बोरा को प्रदान किया गया। बोरा को जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और असम के मीडिया परिदृश्य पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया। बोरा को एक प्रशस्ति पत्र और 20,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, वहीं पहली बार स्व. संजीव नंदी स्मृति पुरस्कार डिब्रूगढ़ के युवा पत्रकार हिरण्य बोरा को प्रदान किया गया। बोरा को एक प्रशस्ति पत्र और 10,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष कुमार पाटीर और अविक चक्रवर्ती द्वारा संपादित नीलिम नामक एकमे स्मारक पुस्तक का विमोचन किया गया। वहीं दिवंगत नीलिम चौधरी के जीवन पर आधारित अर्नब शर्मा और देबोजीत सुतिया द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और पूर्वीम भारत के पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुबीर भौमिक ने बांग्लादेश और म्यांमार में विकास पूर्वोत्तर भारत के लिए नई चुनौतियां विषय पर नीलिम चौधरी स स्मारक व्याख्यान दिया। भौमिक ने बांग्लादेश और म्यांमार में वर्तमानप संकट पर जोर दिया। कार्यक्रम में र डीपीसी ने प्रसिद्ध एनआईएस कोच स प्रणब बरुआ को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डीपीसी के सचिव रिपुंजय दास ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें