जयपुर के महापुरा, अजमेर रोड स्थित महिमा निर्वाणा रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी में 17 अगस्त 2025 को महिमा निर्वाणा रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। सैंकड़ों निवासियों ने मिसाल कायम करते हुए नए नेतृत्व के लिए मतदान किया। पूरे चुनावी आयोजन की जिम्मेदारी अधिवक्ता एवं रिटर्निंग ऑफिसर मानवेंद्र सिंह शेखावत ने निभाई जिन्होंने निष्पक्षता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी।
मतगणना के बाद महिमा निर्वाणा के अध्यक्ष पद पर अनिता शर्मा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष शोभा भटनागर, सचिव संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सागर सेठी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शांति रूप माथुर, शिल्पा घिया और अंजू राठी विजयी घोषित किए गए।
यह नई कार्यकारिणी 18 अगस्त 2025 से आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेगी और अगले दो वर्षों तक सोसाइटी में विकास, संवाद और पारदर्शिता की नई मिसाल कायम करेगी। निवासियों की उम्मीदें अब नई टीम से जुड़ गई हैं जो महिमा निर्वाणा को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें