गुवाहाटी। श्रद्धा और भक्ति के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट, गुवाहाटी द्वारा किया जा रहा है। आगामी 27 अगस्त, बुधवार को सांगानेरिया धर्मशाला (तीसरा तल्ला) में सेठजी श्री गणेश जी की चतुर्थी अत्यंत श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाएगी।आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार है:- प्रातः 8 बजे – पूजा प्रारंभ,10:30 बजे – सहस्रार्चन, फूलों का भव्य श्रृंगार एवं छप्पन भोग दर्शन व सवामणी भोग अर्पण, 12:15 PM – विशाल महारती, तत्पश्चात – प्रसाद वितरण।
इसके पश्चात दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चौक चांदनी उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन की सहभागिता रहेगी।
सायं 7 बजे से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जो भक्तों के मन को भक्ति भाव से सराबोर कर देगा।
श्री गणेश जन्मोत्सव समिति एवं समस्त समिति सदस्य सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन करते हैं कि इस भव्य आयोजन में सपरिवार, स्नेहीजनों व मित्रों सहित पधारकर पुण्य के भागी बनें तथा आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें